बाराबंकी: 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' के विरोध में निकाली आक्रोश पद यात्रा, हजारों की संख्या में हिंदू समाज सड़कों पर उतरा

बाराबंकी: 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार' के विरोध में निकाली आक्रोश पद यात्रा, हजारों की संख्या में हिंदू समाज सड़कों पर उतरा

बाराबंकी, अमृत विचार। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के प्रति जारी हिंसा और इस्कॉन के संतों की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को शहर में आयोजित धरना एवं आक्रोश पद यात्रा में हजारों की संख्या में हिंदू समाज सड़को पर उतरा। हिंदू रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शन में संत‎ महात्माओं, धार्मिक, व्यापारिक व‎ सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जीआईसी ऑडिटोरियम से पटेल चौराहा तक आक्रोश पद यात्रा साधु संतों की अगुवाई में निकाली गई। पदयात्रा में महिलाओं सहित हजारों की संख्या में हिंदू समाज हाथों में तख्ती लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाते रहे। पद यात्रा के समापन पर संतों ने एसडीएम आर.जगत साईं को एक ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं, अन्य अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। उत्पीड़न, शोषण व मानवीय अत्याचारों से समस्त बांग्लादेशी हिंदू समाज व्यथित व पीड़ित है। इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से समस्त हिन्दू समाज आक्रोशित और उद्वेलित है। ज्ञापन में इस्लामिक कट्टर पंथियों द्वारा हिंदुओं का आर्थिक तथा शारीरिक शोषण किया जा रहा है। 

हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके धार्मिक और व्यवसायिक स्थलों पर लूट व तोड़फोड लगातार जारी है। कट्टरपंथी जिहादियों द्वारा बहन, बेटियों तथा छोटे बच्चों पर मानवता को शर्मशार करने वाले कृत्य किए जा रहे हैं। ज्ञापन के जरिए बांग्लादेश में व्याप्त अमानवीय अत्याचारों व दुर्व्यवस्था से पीड़ित हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा तथा इस्कॉन के संतो की अविलंब रिहाई की पुरजोर मांग की है। इसके पूर्व जीआईसी ऑडिटोरियम में योग गुरु स्वामी चिन्मयानंद की अध्यक्षता में धरना  आयोजित हुआ।

धरना को सामाजिक समरसता मंच के संयोजक नरेंद्र, भंते सीत सागर महाराज, गायत्री परिवार के एपी शर्मा, यज्ञाचार्य अरविंद मिश्रा, स्वामी भास्करानंद और सरदार हरपाल सिंह आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने बांग्लादेश में  हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी शब्दों में निंदा की एवं हिन्दू समाज को एक जुट रहने का आह्वान किया।

इस मौके पर अमरजीत, इंद्रेश, बृजेश वैश्य, रामनाथ जिला, राहुल कुमार, सुधीर, अरविंद मौर्य, उपेन्द्र सिंह रावत, राजरानी रावत, साकेंद्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, अंगद सिंह, शरद अवस्थी, प्रियंका सिंह रावत, कौशल किशोर त्रिपाठी, रामकुमारी मौर्य, संतोष सिंह, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई और सुजीत चतुर्वेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी : ट्रक ड्राइवर की जगह मिला Mental Asylum की देखरेख का काम

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं