मुरादाबाद : फिल्मी स्टाइल में दबंगों ने टीएमयू की बस पर किया पथराव, छात्राओं से छेड़छाड़

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बस चालक ने 4 नामजद व 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर थाना क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल से आए बाइक सवार दबंगों ने टीएमयू की बस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद बस में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान बस में सवार छात्राओं के साथ मारपीट के साथ छेड़छाड़ भी की गई। बस चालक ने विरोध किया तो उसे भी बेरहमी के साथ पीटा। शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी देकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने बस के चालक की तहरीर पर चार नामजद व 12 अज्ञात दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस हमलावर दबंगों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

ठाकुरद्वारा के शेरपुर पट्टी निवासी विनीत कुमार टीएमयू में बस चालक है। उसने भोजपुर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार की देर शाम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेकर भोजपुर जा रहा था। इस्लाम नगर के पास पहुंचा तभी अचानक पीछे से स्कूटी और बाइक पर सवार 12 से अधिक युवकों ने गाड़ी आगे लगाकर बस को रुकवा लिया। उन्होंने बस में पथराव करना शुरू कर दिया। लाठी-डंडों के जरिए बस के शीशे तोड़ डाले। बस के अंदर घुसकर छात्राओं के साथ मारपीट की। विरोध करने पर उनके साथ छेड़छाड़ की। घटना से बस में सवार छात्र-छात्राओं ने बचाव के लिए चीख-पुकार शुरू कर दी। राहगीरों के मौके पर जुटने के बाद ही हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में आकिब, शाकिब, आजम, नासिर व 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना भोजपुर के प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने बताया कि हमलावरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

संबंधित समाचार