Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
बरेली, अमृत विचार : गांव रजऊ परसपुर में जनसेवा केंद्र संचालक नन्हें बाबू की गोली मारकर हत्या करने वाले दो भाइयों को बदायूं की सिविल लाइंस पुलिस ने तमंचा रखने के आरोप में जेल भेज दिया। इस मामले में खेल करने पर बदायूं एसएसपी ने मंडी चौकी प्रभारी वीर सिंह, हेड कांस्टेबल शोभित यादव और सिपाही कालीचरन और सुशील कुमार को निलंबित की दिया। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि बदायूं की पुलिस की भूमिका की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना बिथरी चैनपुर पुलिस दोनों भाइयों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
27 नवंबर की शाम जनसेवा केंद्र संचालक नन्हें बाबू की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में नामजद आरोपी दो सगे भाई भूरे यादव और राजवीर यादव मौके से फरार हो गए थे। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को बदायूं की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने जेल भेज दिया है और दोनों के पास से तमंचे की बरामदगी दिखाई गई है।
बदायूं की पुलिस ने साठगांठ कर दोनों भाइयों को तमंचे में गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया। इस मामले में बदायूं के एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने प्रारंभिक जांच में चारों पुलिसकर्मियों को साठगांठ कर आरोपियों को लाभ पहुंचाने का दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया। चारों की विभागीय जांच सीओ उझानी कर रहे हैं। इस मामले में बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: आठ साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, फिर हत्या की कोशिश...दोषी को मिली 20 साल की कैद