सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अज्ञात वाहन से टकराई अर्टिगा कार, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार की देर रात अर्टिगा कार अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिसमें कार सवार दो लोग जख्मी हो गए। जिनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अम्बेडकर नगर टांडा निवासी अशरफ अपनी अर्टिगा कार से आशिफ को लखनऊ से अम्बेडकर नगर ले जा रहा था। कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 114.7 पर पहुंची थी, तभी सामने जा रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार अशरफ और आशिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर यूपीडा सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी कूरेभार भेजा।

जहां इलाज के दौरान आशिफ की मौत हो गई। यूपीडा एसओ परमात्मा ने बताया कि मृतक की सूचना थाना कूरेभार पुलिस को दी गई है। साथ ही क्षतिग्रस्त कार को पीली पट्टी से सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। मृतक आशिफ भी अम्बेडकर नगर का ही निवासी था।

यह भी पढ़ें:-STF ने किया सीबीआई अधिकारी बनकर ‘डिजिटल अरेस्ट’ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार