लखीमपुर खीरी: गैंगस्टर के आरोपी मतीन की पांच करोड 43 लाख की संपत्ति कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भुडवारा के अब्दुल गनी की दस लाख की संपत्ति कुर्क

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। राजस्व विभाग और पुलिस ने डीएम न्यायालय के आदेश पर गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम ( गैंगस्टर) के तहत दो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। एक आरोपी मतीन की पांच करोड़ 43 लाख की संपत्ति और दूसरे आरोपी अब्दुल गनी की करीब दस लाख की संपत्ति कुर्क की है।

जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के अनुपालन में तहसीलदार सुखबीर सिंह ने तहसील प्रशासन के अमले व सुरक्षा व्यवस्था में सीओ गवेन्द्र पाल गौतम ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ गुरुवार को ग्राम भुडवारा में मुनादी कराकर मतीन, अब्दुल गनी के कब्जे की पांच करोड़ 55 लाख की संपत्ति पर कुर्की कार्रवाई की। इसी कड़ी में एक भूमि के विक्रेता चंद्रिका से खरीदी गई भूमि की भी कुर्की की गई। प्रशासनिक अमले ने कुर्की कार्रवाई के साथ कुर्क की गई भूमि पर किसी प्रकार की खेती न किए जाने के साथ जमीन के क्रय विक्रय पर भी पाबंदी के बैनर लगवाए हैं। इस मौके पर हैदराबाद के प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे, गोला कोतवाली के एसएसआई देवेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, महिला पुलिस बल मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पुलिस ने धार्मिक स्थलों से उतरवाए लाउडस्पीकर तो मची खलबली

संबंधित समाचार