बाराबंकी: बलवान पहलवान ने बग्गा को चित कर जीती 21 हजारी कुश्ती

महादेवा महोत्सव में दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाए दांवपेच

बाराबंकी: बलवान पहलवान ने बग्गा को चित कर जीती 21 हजारी कुश्ती

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। महादेवा महोत्सव के साथ ही गुरुवार को दंगल प्रतियोगिता का भी समापन हो गया। अंतिम दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता में देश विदेश के नामचीन पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। दंगल में करीब एक दर्जन कुश्तियां हुईं। आखरी रोमांचक 21 हजारी कुश्ती बग्गा पहलवान पंजाब व बलवान पहलवान दिल्ली के बीच हुई। जिसमें हुए रोमांचक मुकाबले में बलवान पहलवान ने बग्गा को पटखनी देखकर जीत हासिल की।

दंगल प्रतियोगिता का शुभांरभ पूर्व विधायक शरद अवस्थी, नायब तहसीलदार सैय्यद तहजीब हैदर व बाबा मुरारी दास ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। पहली कुश्ती मोनू पहलवान राजस्थान व मोहम्मद फैजल गनी जम्मू कश्मीर के मध्य हुई। जिसमें कांटे के मुकाबले में मो. फैजल गनी ने बाजी मारी। दूसरा मुकाबला बाबा योगेंद्र दास हनुमानगढ़ी अयोध्या व ठाकुर पहलवान चंबल के बीच हुआ। जिसमें बाबा योगेंद्र दास ने ठाकुर पहलवान को पटखनी दी। 

तीसरी कुश्ती शंकर थापा नेपाल व सुरेंद्र राजस्थान के बीच हुई। जिसमें शंकर थापा ने सुरेंद्र को चारों खाने चित किया। चौथा मुकाबला मनोज पहलवान गाजीपुर व मोनू पहलवान राजस्थान के बीच हुआ। जिसमें विनोद पहलवान ने बाजी मारी। पांचवा मुकाबला भीम पहलवान चंबल व कृष्णकांत नंदिनी नगर गोंडा के बीच में हुआ। जिसमें कांटे की टक्कर रही और कुश्ती बराबर पर छूटी। 

WhatsApp Image 2024-12-05 at 21.05.59_c5b910da

छठी कुश्ती बाबा नागेंद्र दास अयोध्या व भीम पहलवान चंबल के बीच हुई। जिसमें बाबा नागेंद्र दास ने बाजी मारी। सातवीं कुश्ती सोनू पहलवान पंजाब व बॉबी मिश्रा लखनऊ के बीच हुई। जिसमें बॉबी मिश्रा ने जीत हासिल की। आठवां मुकाबला मनजीत चंबल व अशोक दिल्ली के बीच हुआ, जिसमें मनजीत ने मुकाबला जीता। नवा मुकाबला मुशर्रफ बाराबंकी व बलबीर रामनगर के बीच हुआ। जिसमें बालवीर ने बाजी मारी। 

दसवीं कुश्ती शंकर थापा नेपाल व फैजल गनी जम्मू के बीच हुई। जिस मुकाबले में शंकर थापा नेपाल ने बाजी मारी। 11वां मुकाबला बाबा योगेंद्र दास अयोध्या व शंकर थापा के बीच में हुआ। जिसमें बाबा योगेंद्र दास विजयी रहे और 2100 का इनाम जीता। 12वीं व आखिरी रोमांचक कुश्ती बग्गा पहलवान पंजाब व बलवान पहलवान दिल्ली के बीच में हुई। जिसमें बलवान ने बग्गा को चारों खाने चित कर 21 हजार का इनाम जीता। इस मौके पर भारी संख्या में दंगल प्रेमी मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका बाबा गुरचरण दास अयोध्या ने निभाई।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: 91 विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 29 शिक्षक, कारण बताओ नोटिस जारी

ताजा समाचार

बरेली में सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष ने किया हमला, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता को तमंचे से धमकी, डंडों से पीटा...5 लागों पर FIR
पुनर्वास विवि: CUET से परास्नातक में प्रवेश शुरू, 26 पाठ्यक्रमों में होंगे एडमिशन, जाने लास्ट डेट
कोहरे और धुंध का असर...कानपुर सेंट्रल स्टेशन दूसरे दिन आई बिहार संपर्क क्रांति, 63 ट्रेनें लेट...इतने यात्रियों ने लौटाए टिकट
दुश्मन की हर हरकत की देगा खबर ‘स्वान’ रोबोट...Kanpur IIT के स्टार्टअप महोत्सव अभिव्यक्ति में रक्षा, कृषि क्षेत्र में भविष्य के उत्पादों का प्रदर्शन
मां की दी गई बाइबिल के साथ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, शपथ ग्रहण समारोह की जगह भी बदली...जानिए
बिहार: राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पटना,  संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित