Kanpur: वसूली के विवाद में किन्नरों के दो गुटों में मारपीट; लाठी-डंडों के साथ चाकू भी चले, चार लोग घायल 

Kanpur: वसूली के विवाद में किन्नरों के दो गुटों में मारपीट; लाठी-डंडों के साथ चाकू भी चले, चार लोग घायल 

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां इलाके में वसूली के विवाद में किन्नरों के दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। बुधवार रात हुए बवाल में दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव और करीब 15 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान दोनों पक्षों से लाठी डंडे और चाकू भी चले। इस घटना में कुल चार लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, जिनका पुलिस कांशीराम अस्पताल में उपचार करा रही है।

घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनसे भी हाथापाई कर दी। पुलिस ने आरोपियों की एक कार समेत आरोपी को हिरासत में लिया है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष में चकेरी थाने में तहरीर दे दी है। 

सनिगवां कांशीराम कॉलोनी निवासी किन्नर रोली गुड़िया ने पुलिस को बताया कि उनके क्षेत्र में नौबस्ता की नीलम नायक किन्नर अपने लोगों के साथ बधाई लेने आती हैं। इसको लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। इसी खुन्नस में बुधवार देर रात वह कार से जा रही थीं। तभी विश्वकर्मा मंदिर के पास पहले से घात लगाए बैठे कार सवार आरोपी नीलम नायक, विनीता यादव, काजल नैना, मुस्कान, मुन्नी, प्रतिभा, रजनी, चहक, नैन्सी, प्रिया, खुशी, रिंकी समेत बीस अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया।

इसके बाद आरोपियों ने उनसे मारपीट की। साथ ही पथराव कर करीब 15 राउंड फायरिंग भी की। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। रोली गुड़िया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनके पेट में चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया। आरोप है कि आरोपी ने उनके पास नकदी और सोने के जेवर समेत पांच लाख का माल भी लूट लिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने पुलिस से भी हाथापाई कर दी। बवाल करने के बाद आरोपी मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे।

तभी मौके पर सनिगवां चौकी प्रभारी अमित खटाना ने आरोपियों का पीछा किया और एक आरोपी को पकड़ लिया। उसी कार जब्त कर ली। बाकी अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। घटना के बाद रोली गुड़िया निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं। वहीं घायल अन्य तीनों किन्नरों ने कांशीराम अस्पताल में उपचार कराया। साथ ही उन्होंने चकेरी पुलिस को मामले की तहरीर दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

आरोप सेन पश्चिमपारा में दर्ज कराया फर्जी मुकदमा 

मारपीट में घायल किन्नर रोली गुड़िया का आरोप था कि आरोपी नीलम नायक उसके खिलाफ पूर्व में सेन पश्चिम पारा थाने में उसके क्षेत्र में आकर नेग मांगने का झूठा आरोप लगाकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवा चुकी है। 

नौबस्ता तक पीछा कर आरोपी को दबोचा 

बवाल और हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। इस पर सनिगवां चौकी प्रभारी अमित खटाना ने मौके पर वारदात कर भाग रहे कार सवार एक आरोपी को उन्होंने कार से पीछा करके रामादेवी से होते हुए वापस नौबस्ता में आकर पकड़ा। इस दौरान आरोपी की कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

ताजा समाचार

इजराइली मंत्रिमंडल ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते को दी मंजूरी, दर्जनों लोगों को किया जाएगा रिहा 
कानपुर के SBI बैंक में लूट का प्रयास: हथियारबंद युवक चाकू लेकर घुसा अंदर...हमला करने का किया प्रयास, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, VIDEO
Bareilly: साइबर ठगों के नए हथकंडे से मची हलचल! दो लोग ठगे गए, अगला शिकार आप तो नहीं?
फतेहपुर में शार्ट सर्किट में बस में लगी भीषण आग: चालक व खलासी ने कूदकर बचाई जान...कोहरा होने के कारण सवारियां मौजूद नहीं थी
मुरादाबाद : घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, दोस्त ने बनाई अश्लील वीडियो...दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
राहुल गांधी का आरोप- एम्स के बाहर 'नरक' जैसे हालात, केंद्र और दिल्ली सरकार जिम्मेदार