Prayagraj News : दूसरे दिन भी Income Tax Department की टीम अस्पताल मालिकान से करती रही पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : शहर के दो बड़े चिकित्सा संस्थानो में आयकर विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी अस्पताल संचालकों से पूछताछ की।  छापेमारी के दौरान टीम को फिनिक्स और सृजन अस्पताल में करोड़ों की हेराफेरी के साथ कई तरह की खामियां मिली हैं। इसके आधार पर आयकर विभाग ( Income Tax Department )की टीम गहनता से जांच करने में जुटी है। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की टीम अभी भी जांच कर रही है।

गौरतलब है कि लोक सेवा अयोग की पूर्व सदस्य डॉ. सविता अग्रवाल और उनके पति डॉ. बीबी अग्रवाल का सिविल लाइन्स में एल्गिन रोड पर सृजन अस्पताल है। गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने सृजन अस्पताल के अलावा फिनिक्स अस्पताल में टैक्स चोरी करने के शक पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से दोनों ही अस्पताल में हड़कम्प मचा हुआ है। सूत्रों की मानें तो, पुलिस की मौजूदगी में आयकर विभाग की टीम ने डॉ. बीबी अग्रवाल को हिरासत में लिया है। उसने पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को भी टीम ने अस्पताल के कई अभिलेख खंगाले हैं। जिसमें खामियां पाई गई हैं। इसके आधार पर आयकर विभाग की टीम कई पहलुओं में जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी पकड़ी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Balrampur News : धोखाधड़ी कर लोन की धनराशि हड़पने वाले मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

संबंधित समाचार