Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत...3 गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Gorakhpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैन्ट थाना क्षेत्र के मोहददीपुर इलाके में दो बाइकों की आमने सामने की भिडन्त में दो बच्चों सहित पांच की मौत हो गयी है और एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

पुलिस ने आज बताया कि कैन्ट थाना क्षेत्र में रूस्तमपुर निवासी मानू चौहान अपनी बाइक से शुक्रवार देर रात कुशीनगर के लिए वापस जा रहा था तभी उसकी बाइक की एक अन्य बाइक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें मोनू चौहान (32) और सूरज (21) की मौके पर मृत्यु हो गयी।

इस बीच पीछे से आ रही एक अन्य बाइक की ट्रक से टक्कर हो गयी जिसमें बाइक पर सवार विक्रान्त (32) , पुत्री लाडो (04) और पुत्री परी (02) की मृत हो गयी।घायलों में विक्रांत की पत्नी निकिता (30) और उसका बेटा अंगद तथ एक अन्य चिन्मयानंद मिश्र शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मृतको के परिजन पहुंच गये है और घायलों को मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हादसे का संज्ञान लिया है और मृतको के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा "घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई" जनता दर्शन में सुनी फरियाद

संबंधित समाचार