Bareilly: स्मार्ट सिटी में इधर-उधर ताक रहे हैं 260 सीसीटीवी कैमरे, गतिविधियां भी नहीं हो रहीं रिकॉर्ड
बरेली, अमृत विचार : स्मार्ट सिटी में लगाए गए 260 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे सड़क की निगरानी करने के बजाय इधर-उधर ताक रहे हैं। इसकी वजह से सड़क पर चल रही गतिविधियां उनमें रिकॉर्ड हो रही हैं, न ही वाहनों के ठीक से चालान हो पा रहे हैं। शुक्रवार को इन कैमरों की दिशा और दशा दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में प्रमुख सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर 584 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों को नगर निगम में बने इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपलसी) से जोड़ा गया है। हनीवेल नाम की कंपनी को इन कैमरों को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी दी गई है। आई ट्रिपल सी में ही डेटा रूम और डिस्प्ले कक्ष है, जहां कैमरों के जरिए शहर की निगरानी की जाती है।
हाल ही में कई ऐसे मामले हुए, जिनमें किसी सीसीटीवी की फुटेज की जरूरत पड़ी तो पता चला कि फुटेज साफ नहीं है या कैमरे की निगाह ही वांछित जगह पर नहीं थी। इसके बाद चेक किया गया तो पता चला कि 260 कैमरों की निगाह सड़क के बजाय कहीं और है या उनके लेंस पर मोटी धूल की परत जम गई है। अब इन्हें दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया है। शुक्रवार को बरेली कॉलेज चौराहे पर लगे तीनों कैमरों की दिशा ठीक नहीं पाई गई। हनीवेल कंपनी से संबद्ध कर्मचारियों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे इधर-उधर घूम गए थे, इन्हें ठीक किया जा रहा है। सभी चौराहे के कैमरे ठीक किए जाएंगे।
नंबर प्लेट ब्लैंक, ताकि चालान न हो
वाहन चलाने वाले तमाम लोगों ने चौराहों पर लगे कैमरों के जरिए चालान से बचने के लिए तोड़ निकाल लिया है। इन्होंने अपने वाहन की नंबर प्लेट पर सफेद पेंट करा दिया है या उस पर नंबर ही नहीं डलवा रखे हैं। ऐसे लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर चौराहे पार कर जाते है और उनका चालान नहीं हो पाता। कुछ वाहनों की प्लेट पर एक नंबर गायब कर देने या बिगाड़ देने की भी ट्रिक इस्तेमाल की जा रही है।
कुछ कैमरों की क्वालिटी भी बेहतर नहीं
स्मार्ट सिटी कंपनी की तरफ से कुछ चौराहों पर लगाए गए कैमरों की क्षमता भी बेहतर नहीं है। बताया जा रहा है कि प्रमुख चौराहों को छोड़कर बाकी चौराहों पर कैमरे क्वालिटी बेहतर न होने की वजह से साफ तस्वीर नहीं ले पा रहे हैं। इन कैमरों से मिलने वाली तस्वीरें इतनी धुंधली होती हैं कि वाहनों की पहचान तक नहीं हो पा रही है। इसका फायदा अपराधी तत्वों को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बारिश के लिए हो जाओ तैयार...48 घंटे तक चलेंगी तेज हवाएं, अलर्ट जारी
