State Tennis Championship: लखनऊ के ओम, वरुण और यश ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

State Tennis Championship: लखनऊ के ओम, वरुण और यश ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

लखनऊ, अमृत विचार: धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही लखनऊ के ओम यादव, वरुण सिंह और यश वर्मा के साथ ही प्रयागराज के सजल केसरवानी ने पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। राज्य स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप में शुक्रवार को इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। विजयंत खंड गोमती नगर स्थित मिनी स्टेडियम में खेली जा रही राज्य स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप में बालिका अंडर-16 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों की तस्वीर साफ हो गई। इनमें लखनऊ की आशी शमशेरी, अदित्रि सिंह, ताशी किरन और आयरह ने अपने मुकाबले जीत सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पुरुष वर्ग में आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रयागराज के सजल केसरवानी ने लखनऊ के अनुज कुमार को 8-5 से हराया। ओम यादव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तनुज शर्मा को 8-1 से हरा कर उन्हें चैंपियन बनने की दौड़ से बाहर कर दिया। लखनऊ के वरुण सिंह ने अपने ही शहर के गोविंद पी मौर्य को 8-5 से और यश वर्मा ने अपने ही शहर के प्रणव मिश्रा को 8-3 से हराया।

बालिका वर्ग अंडर-16 के क्वार्टर फाइनल में लखनऊ की आशी शमशेरी ने प्रयागराज की नव्या केसरवानी को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से हराया। आशी की सर्विस से लेकर फोर हैंड, बैकहैंड के साथ ही ड्राॅप शाॅट और दमदार स्मैश के जवाब नव्या के तरकश में नहीं मिले। दूसरे मुकाबले में लखनऊ की अदित्रि सिंह ने अपने ही शहर को गीता सारस्वत को 6-2 से हरा कर सेमीफाइनल का टिकट लिया। अन्य दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लखनऊ की ताशी किरन ने प्रयागराज की आयुषी सोनकर को आसान मैच में 6-0 और लखनऊ की आयरह ने अपने ही शहर की रामिंदर डी कौर को 6-0 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ेः C Division League: रजत चांद ने की रनों की बरसात, सीएसडी, राजगार्डन, जयपुरिया और भारत क्लब ने हासिल की जीत

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं