C Division League: रजत चांद ने की रनों की बरसात, सीएसडी, राजगार्डन, जयपुरिया और भारत क्लब ने हासिल की जीत
लखनऊ, अमृत विचार : 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग के मुकाबलों में सीएसडी सहारा गोमती नगर, राज गार्डन, जयपुरिया क्रिकेट अकादमी, भारत क्रिकेट क्लब और एलाइना क्रिकेट क्लब ने अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे।
डीडी गोसाईगंज के मैदान पर खेले गये मैच में इलाइना क्लब ने 337 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर टांगा। रजत चांद ने 4 चौके और 11 छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 108 रनों की तूफानी पारी खेली। अशीभुज ने 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 28 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। जवाब में लखनऊ क्रिकेट नर्सरी की टीम सभी विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी।
सीएसडी सहारा मैदान पर खेले गये मैच में निखिल पाण्डेय की दमदार गेंदबाजी की बदौलत सीएसडी सहारा गोमती नगर ने गुलमोहर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुलमोहर ने सभी विकेट खोकर 113 रन बनाये। जवाब में सीएसडी सहारा गोमती नगर ने 2 विकेट खोकर 113 रन बनाये और जीत दर्ज की।
एसएआर क्रिकेट मैदान पर खेले गये मैच में आदित्य पाण्डेय की शानदार गेंदबाजी की बदौलत जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ने एसएआर क्रिकेट अकादमी को एक विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएआर अकादमी ने सभी विकेट खोकर 68 रन बनाये। आशीष यादव ने 26 रन बनाये। जवाब में जयपुरिया क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट खोकर 69 रन बना लिये और जीत दर्ज की।
एनडीबीजी ग्राउंड मैदान पर ऋषभ यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत राज गार्डन ने राहुल कपूर क्रिकेट अकादमी को 233 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राज गार्डन ने 7 विकेट खोकर 268 रन बनाये। जवाब में राहुल अकादमी की टीम 35 रनों के योग पर ऑल आउट हो गई।
प्लेफिट मैदान पर खेले गए मैच में रीतेश राय के हरफनमौला खेल की बदौलत भारत क्रिकेट क्लब ने लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल को 88 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत क्लब ने 7 विकेट खोकर 237 रन बनाये। जवाब में लखनऊ क्रिकेट हॉस्टल की टीम 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ेः Cricket League: करन ने खेली दमदार पारी, दिलाई यूपी टिंबर को जीत