यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप आज से, 400 खिलाड़ी लेंगे भाग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

24 जिलों के खिलाड़ी 78 स्वर्ण पदकों के लिए पेश करेंगे चुनौती

लखनऊ, अमृत विचार: कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी की देखरेख में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप चौक स्टेडियम पर आयोजित की जायेगी। आज से शुरू हो रही दो दिवसीय चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ सहित 24 जिलों के 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप में 78 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे।

चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में शुक्रवार को विभिन्न टीमों में शामिल प्रतिभागी खिलाड़ियों का वजन किया गया। कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष टीपी हवेलिया व महासचिव जसपाल सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में 78 स्वर्ण, 78 रजत व 156 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें बालक व बालिकाओं में कुमिते के 62 भार वर्ग और काता की 16 श्रेणियों में कुल 78 वर्गों में प्रतिस्पर्धा होगी। चैंपियनशिप वर्ल्ड कराटे फेडरेशन से सर्टिफाइड जज अनूप डेडे की निगरानी में हागी। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को दोपहर में मुख्य अतिथि इंजी.योगेश कुमार (निदेशक-कामर्शियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) करेंगे।

यह भी पढ़ेः State Tennis Championship: लखनऊ के ओम, वरुण और यश ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

संबंधित समाचार