Women's Hockey Competition: प्रतिमा की हैट्रिक और ज्योति के खेल से लखनऊ की दूसरी जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी लखनऊ की लड़कियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबले में चित्रकूट को 12-0 से रौंद दिया। लखनऊ की ओर से प्रतिमा ने मैच में लगातार तीन गोल कर जहां हैट्रिक लगाई, वहीं कुल चार गोल किये। गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में खेली जा रही प्रतियोगिता में लखनऊ ने बीते गुरुवार को कानपुर को भी 12-0 से रौंद कर श्रेष्ठता साबित की थी।

प्रतियोगिता में ग्रुप ए में लखनऊ और चित्रकूट के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा। पहले ही क्वार्टर में लखनऊ के खिलाड़ियों ने चित्रकूट पर दबाव बना लिया और चार गोल किये। पहले क्वार्टर में पांचवे मिनट में पूजा यादव ने पहला गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दो मिनट बाद ही 7वें मिनट में साक्षी शुक्ला, 13वें मिनट में ज्योति माली और 14वें मिनट में शशि काला ने गोल कर टीम को 4-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दो-दो गोल किये। चौथे और अंतिम क्वार्टर में लखनऊ के खिलाड़ियों ने चार गोल दागने में सफलता हासिल की। लखनऊ की ओर से प्रतिमा ने बेहतरीन हॉकी स्टिक का प्रदर्शन करते हुए 43वें, 46वें और 48वें मिनट में गोल दाग कर हैट्रिक पूरी की, वहीं मैच का अंतिम गोल भी उन्होंने 54वें मिनट में किया।

लखनऊ की ज्योति माली ने चित्रकूट की रक्षा पंक्ति को भेद कर 13वें 30वें, 35वें और 52वें मिनट में गोल किये। लखनऊ की ओर से पूजा यादव ने दो, साक्षी और शशि ने एक-एक गोल किया। अन्य मुकाबलों में झांसी ने अलीगढ़ को 2-0, मेरठ ने प्रयागराज को 5-0, कानपुर ने आगरा को 3-1, आजमगढ़ मंडल ने सहारनपुर मंडल को 1-0 और गोरखपुर ने बरेली को 5-0 से हरा दिया।

यह भी पढ़ेः यूपी स्टेट सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप आज से, 400 खिलाड़ी लेंगे भाग

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज