Bareilly: मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलटी, कई छात्र-छात्राएं घायल, दो की हालत गंभीर

Bareilly: मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलटी, कई छात्र-छात्राएं घायल, दो की हालत गंभीर

बरेली, अमृत विचार। बरेली में सुबह तड़के टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया, लेकिन हादसे में पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। दो की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर एंबुलेंस समय से न आने पर डायल 112 पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

मामला बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र का है। शनिवार सुबह बरेली-पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार इको कार को बचाने के चक्कर में टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। मैजिक गाड़ी में एक प्राइवेट कॉलेज के छात्र-छात्राएं बैठे थे। टाटा मैजिक कॉलेज की बताई जा रही है। रोजाना की तरह आज भी बीफार्मा के छात्र-छात्राएं पीलीभीत से मैजिक गाड़ी में सवार होकर बरेली आ रहे थे। 

बरेली-पीलीभीत हाईवे पर छिथरा पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज रफ्तार इको को बचाने की कोशिश में मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। इस दौरान चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आए राहगीरों ने गाड़ी में से सभी को बाहर निकाला और पलटी गाड़ी को सीधा कर दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। एंबुलेंस समय से न आने की वजह से डायल 112 पुलिस ने अपनी गाड़ी से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया।

हादसे में बीफार्मा छात्रा मानवी सिंह, दीपक, हिमांशु, शुभम समेत पांच लोग घायल हुए हैं। दो विद्यार्थियों को गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। 

यह भी पढ़ें- अब बरेली के इस अस्पताल ने कर दिया कांड, डॉक्टर ने मरीज की काट दी गलत नस, जिंदगी-मौत की लड़ रहा जंग

ताजा समाचार

महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पद्म भूषण, तो अश्विन और हरिवंदर समेत चार खिलाड़यों को पद्मश्री, देखें लिस्ट
नोएडा: ‘फिटजी’ कोचिंग सेंटर बंद होने के मामले में संस्थान के मालिक समेत 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Bihar Police Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 16 अभ्यर्थी गिरफ्तार, Biometric Attendance नहीं हुआ मैच
हाईकोर्ट: किसी धर्म विशेष से जुड़ी राजनीतिक पार्टी का अपमान करना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बराबर नहीं
UP News: Exemplary Leadership Certificate से DGP प्रशांत कुमार को चुनाव आयोग ने किया सम्मानित
बदायूं : पांच सौ सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने तलाशा लूटा हुआ ट्रक