कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ान 

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ान 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की प्रतीक्षा की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। विमान सेवा कंपनी जेटविंग्स ने अप्रैल 2025 से कुशीनगर एयरपोर्ट से तीन शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का ऐलान किया है।

जेटविंग्स कंपनी बीते कई महीनों से कुशीनगर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान को लेकर प्रयासरत थी। यह कंपनी पहले चरण में तीन शहरों के लिए एक साथ हवाई सेवा आरंभ करेगी। कुशीनगर से दिल्ली, बोधगया व लखनऊ के लिए कंपनी के 80 सीटर बॉम्बार्डियर क्यू 400 विमान उड़ान भरेंगे। 

कंपनी ने एक सप्ताह के अंदर शिड्यूल जारी कर देने का ऐलान किया है। इसके पूर्व कंपनी को कुशीनगर एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए मानव संसाधन के सभी कार्य पूरा कर लेने के निर्देश मिले हैं, जिसके तहत कंपनी को कुशीनगर एयरपोर्ट पर अपने कर्मचारियों की तैनाती से लेकर अन्य सभी प्रकार के कार्य पूरा कर लेने होंगे। इसकी समय सारणी एक सप्ताह के भीतर जारी हो जाएगी।

अप्रैल से पहले कंपनी यहां अपने कार्यालय, काउंटर आदि व मानव संसाधन की व्यवस्था पूरी कर लेगी। देर शाम को गुवाहाटी से जेटविंग्स प्रबंधन ने एयरपोर्ट निदेशक आर पी लंका को फोन कर यह जानकारी साझा की। 

कम्पनी को उड़ान की अनुमति आरसीएस यानी रीजनल कनेक्टविटी स्कीम के तहत मिली है। जेटविंग्स के अधिकारियों ने बीते माह कुशीनगर एयरपोर्ट का दौरा कर संसाधनों की स्थिति परखी थी। एयरपोर्ट प्रशासन के साथ बैठक में उड़ान की योजना पर भी चर्चा भी हुई थी। यह जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट कर्मियों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया।

एयरपोर्ट निदेशक आर पी लंका ने बताया कि जेटविंग्स ने कुशीनगर से नियमित उड़ान की घोषणा की है। दिन व रात में भी उड़ान के लिए एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी हैं। पहली प्राथमिकता देश के सभी प्रमुख शहरों तक उड़ान सेवा प्रारंभ कर देने की है। 

ये भी पढ़ें- भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ता और पूर्व विधायक भुलई भाई का निधन, 111 साल की उम्र में ली अन्तिम सांस

ताजा समाचार

Kanpur में 148 परिवारों से 81 लाख की ठगी: 'टीवी देखकर कमाओ लाखों'...झांसा देकर लोगों को फंसाया, 18 शातिरों पर FIR
Meerut Encounter: STF ने एक लाख के इनामी अरशद व उसके तीन साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया, एक पुलिसकर्मी भी घायल
Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान