कासगंज: प्रेमिका संग मिलकर पति ने की पत्नी और बेटियों की हत्या, ट्रिपल मर्डर मामले में खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: कासगंज में पति-पत्नी और वो के चलते ट्रिपल मर्डर का खुलासा ढोलना थाना पुलिस ने किया है। मृतका अपने पति को प्रेमिका से मिलने का विरोध करती थी। इसकी वजह से पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला का शव 18 दिन पहले ही बरामद कर लिया था, जबकि दोनों बेटियो के कंकाल शुक्रवार की रात पति और उसकी प्रेमिका की निशानदेही से थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र से बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति और प्रेमिका को गिरफ्तार कर ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा किया है।

ढोलना थाना क्षेत्र के गांव मारूपुर के निकट 19 नवंबर को 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला था। महिला की शिनाख्त बबीता पुत्री राजकुमार आर्दश कॉलोनी थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखंड के रूप में की थी। महिला के साथ दो बेटियां भी लापता थीं। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की। खुलासे के लिए सर्विलांस और एसओजी टीम को भी लगाया गया। टीम ने अभिषेक भारद्वाज पुत्र ‌अमरीश भारद्वाज निवासी नई बस्ती थाना सहावर और उसकी प्रेमिका मुस्कान पुत्री सरफराज निवासी शांतापुरी गली नंबर दो को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की निशानदेही से आलाकत्ल के साथ घटनाक्रम में प्रयोग की गई कार का भी पता लगा लिया है। बेटियों के कंकाल सिकंदर वैश्य थाना क्षेत्र से बरामद किए हैं, जबकि मां का शव 19 नबंवर को ही ढोलना थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने ट्रिपिल मर्डर का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।

अमरोहा में हुई थी पहली शादी
मृतका बबीता की शादी जनपद अमरोहा में हुई थी। उससे दो बेटियां पैदा हुई थी। पहली बेटी मान्या 11 वर्ष की, अन्नया सात वर्ष की थी। दोनों ने मिलकर बेटियों की हत्या कर दी।

फेसबुक से शुरू हुई थी अभिषेक और की दोस्ती 
फेसबुक से शुरू हुई वविता और अभिषेक की दोस्ती बेटियों की जान लेकर चली गई। बेटियां पहले वाले पति से पैदा थी। दोनों के प्रेम संबंध थे और अभिषेक पति पत्नी की तरह रहते  थे। बेटियां अभिषेक से पापा बोलती थी, लेकिन हत्यारे सौतेले पापा ने पत्नी के साथ ही बेटियों की भी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: जगदीशपुर के ग्रामीणों को रोहात, अब मिलेगी जलभराव से निजात

संबंधित समाचार