लोहिया संस्थान: टूटी टाइल्स और गंदगी देख निदेशक ने जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने शनिवार को परिसर का निरीक्षण किया। ओपीडी से इमरजेंसी गैलरी समेत तमाम जगह टाइल्स टूटी हुई मिलने पर नाराजगी जताई। निदेशक ने मातहतों को निर्देश दिए कि टूटी टाइल्सों की जगह उच्च गुणवत्ता की टाइल्स लगाया जाए। जांच के दौरान अन्य खामियां मिलने पर उनमें सुधार के निर्देश दिए।

लोहिया के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने हॉस्पिटल ब्लॉक की ओर निरीक्षण किया। इमरजेंसी के बाहर कैंटीन के पास बड़ी पानी की टंकी की जगह पर सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही टंकी को सही कराकर मरीजों और तीमारदारों के लिए आरओ के पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए। 

इसके बाद वह इमरजेंसी फार्मेसी के सामने से होते हुए ऑक्सीजन प्लांट देखने पहुंचे। ऑक्सीजन प्लांट के पीछे के हिस्से पर गंदगी का अंबार देख उन्होंने मातहतों को फटकार लगाई और सफाई के लिए कहा। उन्होंने पार्किंग में कई दिन से खड़ी कार व दूसरे वाहनों समेत गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। गाड़ी हटाने को कहा। फिर सामने रैन बसेरा आदि देखा। जरूरी सुधार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-GST से और वसूली की तैयारी में सरकार, कांग्रेस करेगी इसका विरोध, राहुल गांधी का दावा

संबंधित समाचार