कानपुर में अजीबो-गरीब मामला आया सामने: युवक को जॉब से हटाने पर युवती के परिजन को दी धमकी...कॉल करके कर रहा बदनाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

मानसिक परेशान कर फोन कॉल पर देने लगा धमकी करने लगा पीछा

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र से एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां युवती के साथ काम करने वाले युवक को खराब प्रदर्शन पर नौकरी से हटाने पर वह उसे परेशान कर पीछा करने लगा। उसने युवती के परिजनों और दोस्तों को कॉल कर गालीगलौज कर धमकी दी। सभी से सुसाइड करने जाने की बात कही। 

चकेरी के गांधी ग्राम निवासिनी एक 28 वर्षीय छात्रा ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह गुरुग्राम में जाब करती है। बताया कि वर्ष 2016 में उसने गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा में लॉ छात्रा थी। तब मुलाकात बिहार के रहने वाले चिन्मय सवर्न से हुई थी। बताया कि दोनों काफी अच्छे दोस्त बने और एक साल बाद उसने प्रपोज कर दिया।

बताया कि घर में भी किसी को कोई विरोध नहीं था। इसके बाद जॉब लग गई और उसकी नहीं लगी। तब उन्होंने अपनी ही कंपनी में उसे भी जॉब दिलवाई। लेकिन उसकी बेहद खराब व्यवहार और बेहतर प्रदर्शन की वजह से 6 महीने में ही निकाल दिया गया। उसके बाद वह उनके ऊपर दबाब बनाने लगा कि वह भी नौकरी छोड़ कर उससे शादी करके पूर्णिया उसके घर चले। लेकिन वह तैयार नहीं हुई।

आरोप है, कि इसके बाद वह मेरे साथी कर्माचारियों और दोस्तों को कॉल करके उनके खिलाफ गलत बयानबाजी करने लगा। उन लोगों से कहा कि वह सुसाइड कर रही है। कहा कि उसने उससे पैसे लिए जो वापस नहीं कर रही है और शादी के लिए दबाब बना रही है। आरोप है, कि परिवारीजनों को फोन करके गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। फरवरी 2024 में गुरुग्राम में पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उसे बुलाया।

जिस पर वह इफको चौक तक आया और पुलिस को देखकर भाग गया। अब वह लगातार उसे और परिजनों को पीछा कर परेशान कर रहा है। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर होण्डा लेन, नवरतन होटल पूर्निया बिहार निवासी चिन्मय सवर्न के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संबंधित समाचार