हरदोई: एसपी का एक्शन, एसएचओ रामसुखारी निलंबित, जानें पूरा मामला
हरदोई। किसी बाहरी शख्स के हाथों में सरकारी काम को सौंपना महिला थाने की एसएचओ को भारी पड़ गया। उसी बाहरी शख्स का थाने में बैठ कर कम्प्यूटर चलाते हुए का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई। एक्शन में आए एसपी नीरज सिंह जादौन ने उसकी जिम्मेदार एसएचओ महिला थाना रामसुखारी को निलंबित कर दिया है।
बताते चले कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो में देखा गया कि कोई बाहरी शख्स महिला थाने के कम्प्यूटर के सामने बैठा हुआ है, उसकी उंगलियां कम्प्यूटर के माउस पर टिकी हुई थी, बताया जा रहा था कि वही बाहरी शख्स जोकि एसएचओ रामसुखारी का खासम-खास बताया जा रहा था, सरकारी काम करते हुए दिखाई दे रहा था।
फोटो वायरल होते ही पुलिस महकमें में खलबली मच गई। कोई बाहरी शख्स सरकारी काम को कैसे कर रहा है? इस पर एक्शन में आए एसपी जादौन ने एसएचओ महिला थाना रामसुखारी को निलंबित करते हुए मामले की जांच एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रताप सिंह को सौंपते हुए उनसे 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है।
यह भी पढ़ें:-GST से और वसूली की तैयारी में सरकार, कांग्रेस करेगी इसका विरोध, राहुल गांधी का दावा