बहराइच: बाग में एक दर्जन बंदरों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जानिए क्या बोले ग्रामीण

बहराइच: बाग में एक दर्जन बंदरों का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, जानिए क्या बोले ग्रामीण

मटेरा/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के ग्राम पंचायत इंटहा में एक बाग में एक दर्जन बंदरों का शव शनिवार रात को पड़ा था। सुबह मौके पर पहुंचे लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई मौके पर पहुंचा नहीं है।

बहराइच वन विभाग के नानपारा रेंज अंतर्गत ग्राम इंटहा में एक ग्रामीण की बाग स्थित है। इस बाग में शनिवार शाम को एक दर्जन बंदरों के शव पड़े मिले। गांव के लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने मक्के के लावा में जहरीला पदार्थ मिलकर खिला दिया। जिससे इन बंदरों की मौत हो गई। शव बाग में पड़े रहे।

वहीं रविवार सुबह लोगों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो कुछ शव गायब थे। लोगों का कहना है कि कार्रवाई से बचने के लिए कुछ शव छिपा दिए गए हैं। एक साथ बंदरों के शव मिलने से हिन्दू संगठनों में नाराजगी है। वहीं इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा है।

डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि मौके पर वन कर्मियों को भेजा जा रहा है। जांच कराई जा रही है। उधर कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-GST से और वसूली की तैयारी में सरकार, कांग्रेस करेगी इसका विरोध, राहुल गांधी का दावा