आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव में डीसीएम ने बस से उतरे दंपति को रौंदा...दोनों की मौत, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर हुआ फरार
उन्नाव, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बस से लघुशंका करने उतरे दंपति को रौंद दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। बस में सवार अन्य यात्री दोनों घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर लाए। जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। दंपति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें कि, जिला अंबेडकर नगर से प्राइवेट बस सवारियां भरकर दिल्ली जा रही थी। शनिवार देर रात बस अचानक खराब हो जाने पर चालक ने बस कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्थित ग्राम सिरधरपुर के सामने खड़ी कर दी। बस खड़ी होने के बाद बस में सवार राममूर्ति उपाध्याय 45 वर्ष पुत्र रामाया शंकर उपाध्याय निवासी ग्राम पड़रिया फौलादपुर थाना बसखारी जनपद अंबेडकर नगर अपनी पत्नी पूनम उपाध्याय के साथ लघुशंका करने बस से नीचे उतरे।
इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम ने दंपति को रौंद दिया। हादसे में पति-पत्नी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। बस में सवार अन्य यात्री आनन-फानन में घायल दंपति को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां डाॅक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
दंपति की मौत की सूचना मिलते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ अरविंद कुमार व कोतवाल राजेश पाठक सरकारी अस्पताल जा पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना भी दी।