Kanpur: फांसी के फंदे पर लटकता मिला था नवविवाहिता का शव...कपड़ा व्यापारी समेत पांच लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र के शास्त्री नगर में नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। पुलिस ने भाई की तहरीर पर कपड़ा व्यापारी समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। 

बेनाझाबर लाल कॉलोनी निवासी नीरज सागर ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष 21 नवंबर 2023 को बहन 32 वर्षीय सोनी की शादी शास्त्रीनगर निवासी वासुदेव के साथ की थी। वासुदेव की शिवाला में कपड़े की दुकान है। 

नीरज के अनुसार गुरुवार शाम वासुदेव ने सोनी के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करने की सूचना दी। भाई रवि और पिता सागरलाल सोनी की ससुराल पहुंचे, जहां दरवाजा तोड़ने पर सोनी का शव फंदे पर लटकता मिला था। नीरज का आरोप था कि दहेज में 15 लाख की मांग पूरी न होने पर पति वासुदेव, सास सुनीता, ससुर रमेश, जेठ देवदास और जेठानी हर्षा सोनी को प्रताड़ित करते थे। 

आरोपियों ने सोनी के साथ मारपीट की और 15 लाख रुपये व कार लाने से पहले घर में न घुसने की बात कही। आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने बहन की हत्या की है। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रोनिल हत्याकांड: दहशत में जी रहे माता-पिता, सांसद से मिलकर बोले- जमानत पर छूटे आरोपी दे रहे धमकी

 

संबंधित समाचार