Kanpur: रोनिल हत्याकांड: दहशत में जी रहे माता-पिता, सांसद से मिलकर बोले- जमानत पर छूटे आरोपी दे रहे धमकी

Kanpur: रोनिल हत्याकांड: दहशत में जी रहे माता-पिता, सांसद से मिलकर बोले- जमानत पर छूटे आरोपी दे रहे धमकी

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के श्यामनगर के रहने वाले इंटर के छात्र रोनिल सरकार हत्याकांड में एक फिर हलचल हुई है। रोनिल के माता-पिता सांसद के पास पहुंचे और हत्यारोपियों पर जमानत के बाहर आने के बाद प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इस पर सांसद ने पुलिस कमिश्नर से फोन पर बात की। 

रोनिल के पिता संजय सरकार और माता मीता सरकार ने शनिवार को सांसद रमेश अवस्थी से मुलाकात की। उन्होंने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा। परिवार का आरोप है कि वह दोनों दहशत में जी रहे हैं। आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे की हत्या में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इधर जेल से आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं और परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। 

रोनिल की मां का कहना है कि वह डर के कारण घर से बाहर तक नहीं निकल रही हैं। हत्यारोपियों ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है। इस पर सांसद ने तुरंत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को फोन मिलाया और रोनिल हत्याकांड की जानकारी देकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने की बात कही। पुलिस कमिश्नर मामले की जांच करा रहे हैं। मालूम हो कि 31 अक्तूबर 2022 को रोनिल स्कूल से निकला मगर घर नहीं पहुंचा था। 

1 नवंबर 2022 को उसका शव चंदारी के जंगल में मिला था। पुलिस ने इस मामले में नवंबर माह में विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रोनिल के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास और उनके बेटे के बीच कोई जान पहचान नहीं थी। तत्कालीन एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने बताया था कि साहिल यादव और ईशू यादव भी आरोपी विकास के साथ हत्या करने में शामिल थे। पुलिस ने दोनों को गांधीग्राम से गिरफ्तार किया था। रोनिल के माता पिता कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: किन्नरों के विवाद में दूसरे पक्ष की भी एफआईआर; 14 नामजद व 25 अज्ञात पर हत्या का प्रयास और डकैती की रिपोर्ट