बरेली : हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक ट्रक चालक गंभीर घायल
गरगईया गांव के पास टूटी पुलिया पर रविवार रात हुआ हादसा
नवाबगंज, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के बरेली-पीलीभीत हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रकों में फंसे ड्राइवरों को बाहर निकाला व ज्यादा चोटिल ड्राइवर को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। हादसे के कारण घंटों तक हाईवे जाम रहा।
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गरगईया गांव के पास टूटी पुलिया पर रविवार की रात करीब 9:30 बजे यह हादसा हुआ। घटनाक्रम के अनुसार एक ट्रक पीलीभीत जबकि दूसरा ट्रक बरेली की ओर से आ रहा था। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालात यह थे कि ट्रक एक-दूसरे में फंस गए, जबकि एक चालक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए केबिन में फंसा रहा। हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर सीएचसी पहुंचाया। घायलों में धर्मेंद्र पुत्र रामदेन निवासी दौलतपुर पट्टी जिला पीलीभीत थाना बरखेड़ा तथा नदीम निवासी गांव कटाई थाना डिडौली हैं। पुलिया के बीचों-बीच हुए हादसे के कारण हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा।
ये भी पढ़ें - बरेली: टला हादसा...बेपटरी होने से बची रामनगर एक्सप्रेस, रेलवे के पेट्रोलिंग कर्मचारी ने दिखाई सूझबूझ
