दबंग ठेकेदारों ने जूनियर इंजीनियर को पीटा
जूनियर इंजीनियर का आरोप गलत बिल पार करने का बना रहे थे दबाव लखनऊ। दो दबंग ठेकेदारों ने गुरुवार को सर्किल दस के बीकेटी डिवीजन के जूनियर इंजीनियर अंकुश मिश्रा की जमकर पीटाई कर दी। इस दौरान दोनों ठेकेदारों ने अपने सहयोगियों के साथ जूनियर इंजीनियर को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा। जिससे अवर अभियंता अंकुश बुरी …
जूनियर इंजीनियर का आरोप गलत बिल पार करने का बना रहे थे दबाव
लखनऊ। दो दबंग ठेकेदारों ने गुरुवार को सर्किल दस के बीकेटी डिवीजन के जूनियर इंजीनियर अंकुश मिश्रा की जमकर पीटाई कर दी। इस दौरान दोनों ठेकेदारों ने अपने सहयोगियों के साथ जूनियर इंजीनियर को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा। जिससे अवर अभियंता अंकुश बुरी तरह से घायल हो गए। किसी तरह से साथी अभियंताओं ने पीड़ित अंकुश मिश्रा को छुड़ाया। जिसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दबंगों ने जूनियर इंजीनियर की पीटाई अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के सामने की। इस दौरान बहुत से अभियंता मीटिंग करके बाहर जा रहे थे। दोनों दबंग ठेकेदारों का नाम ज्ञानेन्द्र शुक्ला और दीपक द्विवेदी बताया जा रहा है। वहीं मारपीट की जानकारी पुलिस को भी हुई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित अंकुश मिश्रा की ओर से दोंनों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गई है। अंकुश ने बताया कि दीपक काफी समय से ठेकेदारी करने के साथ ही रौब झाड़ता रहता है। वह बार—बार हमें डरा—धमकाकर अदब में लेना चाहता है।
गलत बिल पास करने का बना रहे थे दबाव—
अंकुश मिश्रा ने बताया कि मेरे साथ ज्ञानेन्द्र शुक्ला और दीपक द्विवेदी ने मारपीट की। उन्होंने बताया कि दीपक द्विवेदी द्वारा गलत बिल को पार करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिस पर मैने पास करने से इंकार कर दिया। जिस वजह से मेरे साथ मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि यहां के ठेकेदारों द्वारा इससे पहले भी कई बार गलत बिलों को पास कराने का दबाव बनावाया जाता रहा है। जिसे मैने कई बार इंकार कर दिया था। इस वजह से यहां के ठेकेदार मुझसे हमेशा से खुन्नस खाये हुए थे। वहीं उपखंड अधिकारी मनोज पुष्कर ने बताया कि हम सभी मीटिंग के बाद बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान गेट पर पहले से मौजूद दीपक द्विवेदी ने अपने सहयोगियों के साथ अंकुश को मारना शुरू कर दिया। जब तक हम सभी कुछ समझ पाते वे सभी फरार हो गए।
वहीं अधीक्षण अभियंता बीके चौधरी ने बताया कि बहुत जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन जो भी हमारे कर्मचारियों के साथ हुआ गलत हुआ। मैं निंदा करता हूं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
