Prayagraj News : भाजपा नेता Subramanian Swamy की याचिका पर सुनवाई टली
अमृत विचार, प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सोमवार को होने वाली सुनवाई याची की ओर से उपस्थित अधिवक्ता द्वारा स्थगन का अनुरोध करने पर टाल दी गई। अब इस मामले की सुनवाई 17 जनवरी 2025 को सुनिश्चित की गई है।
याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार के वर्ष 2017 के फैसले को चुनौती दी गई है, जिसमें राज्य के तीन मंदिरों से जुड़े मेलों और त्योहारों का प्रशासन, प्रबंधन और नियंत्रण, मनमाने और असंवैधानिक और अवैध तरीके से अपने हाथ में लेने का फैसला किया गया था। याचिका में यह दावा किया गया है कि राज्य सरकार की अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद 14, 25 और 31 ए का उल्लंघन है।
याचिका में बताया गया है कि मां ललिता देवी शक्तिपीठ, नैमिषारण्य, सीतापुर, मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ, मिर्जापुर, मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ, देवीपाटन तुलसीपुर, बलरामपुर तथा शाकुंभरी माता मंदिर, सहारनपुर में हर साल नवरात्रि के दौरान लगने वाले मेलों में लाखों श्रद्धालु आते हैं। सरकार ने इन मेलों को सरकारी आयोजन घोषित करने के अपने फैसले को उचित ठहराते हुए तर्क दिया कि इससे जिला प्रशासन को श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें-Raebareli murder : प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या करने के बाद गुप्तांग काट फोड़ी आंख
