मुरादाबाद : हरथला इतवार बाजार में टूटी सड़कें, आवागमन में हो रही परेशानी...जगह-जगह लटक रहे बिजली के तार
शिकायत के बाद भी वार्ड 8 और 15 के पार्षद एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर हो जा रहे मुक्त
नगर निगम के विभागीय अधिकारियों से शिकायतों के बाद भी नहीं पा हो समस्या का समाधान
मुरादाबाद, अमृत विचार। हरथला इतवार बाजार में रहने वालों का टूटी सड़कों, लटकते बिजली के तार और जगह-जगह पसरी गंदगी से जीना मुहाल है, लेकिन यह क्षेत्र दो वार्डों के पार्षदों की जंग में बदहाल पड़ा है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि वार्ड 15 और वार्ड 8 के पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में न होने का हवाला देकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी विकास कार्यों की अनदेखी करते हैं। हरथला इतवार बाजार की समस्याओं की बदहाली दूर करने के लिए न तो सरकारी तंत्र गंभीर नजर आता है और न ही जनप्रतिनिधि इसकी बिगड़ी हुई सूरत को संवारने में मदद कर रहे हैं। फिलहाल यहां के लोगों को पिछले 2 साल से टूटी सड़कों और लटकते बिजली के तारों के बीच से गुजरना पड़ रहा है।
हरथला इतवार बाजार वाली गली पिछले दो साल से टूटी पड़ी है, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। यहां के लोगों को टूटी सड़कों के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां से गुजरने वाले लोग कई बार चोटिल भी हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है। स्थानीय निवासी अनुज गुप्ता आरोप लगाते हैं कि यहां की टूटी सड़क दो विभाग और दो पार्षदों के बीच फंस कर रह गई। स्थानीय लोग निगम के अधिकारियों से कहते हैं तो वह जल निगम का काम बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। कई बार क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद को भी समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने दूसरे वार्ड का हवाला देते हुए काम कराने से मना कर दिया। यहां के रहने वाले लोग अपने को वार्ड 15 का वाशिंदा बता रहे हैं, जबकि वार्ड-15 पार्षद का दावा है कि यह क्षेत्र वार्ड 8 का हिस्सा है।
हरथला इतवार बाजार में पिछले दो साल से सड़कें टूटी पड़ी हैं। कई बार स्थानीय पार्षद से भी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। टूटी सड़क से लोग भी चोटिल हो चुके हैं। हमारे कारोबार पर भी असर पड़ता है। क्योंकि ग्राहक यहां नहीं आना चाहते।- मोहित विश्नोई, दुकानदार
नगर निगम की ओर से कभी तार डालने के लिए तो कभी सीवर लाइन का काम करने के लिए सड़कों को खोद दिया जाता है। यहां पिछले 2 साल से सड़कें बदहाल पड़ी हैं। कई बार जिम्मेदारों को समस्या के बारे में बताया, लेकिन कोई सड़कों की हालत सुधारने को कोई भी जिम्मेदार तैयार नहीं है। - अर्पित वर्मा, दुकानदार
हमारी गली में सफाई कर्मचारी नियमित नहीं आते हैं। जिस वजह से हम लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। यह हाल पिछले कई सालों से है। ऐसे में बीमारी उत्पन्न होने का डर बना रहता है। इन समस्याओं के बीच भी हम लोगों को गुजर बसर करनी पड़ रही है। -सुरभि गुप्ता, स्थानीय निवासी
हरथला इतवार बाजार गली में खंभों पर बिजली के तार लटके हुए हैं, जिससे बरसात के मौसम में करंट आने का भी डर बना रहता है। इतना ही नहीं एक बिजली का खंभे का कोई इस्तेमाल नहीं है। जिसको हटाने के लिए भी कई बार कहा गया, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो सका है। -प्रेमपाल यादव, दुकानदार
टूटी सड़क दो विभागों के बीच में फंसकर रह गई है। निगम को बोलो तो जल निगम पर टाल दिया जाता है। हम लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा है। कई बार पार्षद को भी समस्या से अवगत कराया, लेकिन उन्होंने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।-रोहित विश्नोइ, स्थानीय निवासी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 18 साल पहले हुई मौत का बदला लेने को मजदूर की गोली मारकर हत्या, 7 नामजद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
