कानपुर में पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी, गला दबाकर हत्या का किया प्रयास: पीआरवी ड्राइवर और होमगार्ड को भी पीटा
नवाबगंज थानाक्षेत्र की घटना, तीन आरोपियों पर संगीन धाराओं में रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में आपस में झगड़ा कर रहे युवकों को शांत कराकर अलग-अलग करना पुलिस को भारी पड़ गया। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए आरोपियों ने झगड़े की सूचना पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों को जमकर मारापीटा और एक कांस्टेबल की फर्दी तक फाड़ दी।
इसके बाद सड़क पर गिराकर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। इससे वह वह घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर घर में चढ़कर पथराव कर दिया। जिससे वहां अफरातफरी मच गई।
नवाबगंज थाने में पीआरवी 4718 में तैनात कांस्टेबल रवि तोमर ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 9 दिसंबर को करीब 01.04 मिनट पर झगड़े की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर वह मय चालक होमगार्ड विपिन के साथ विष्णुपुरी लेबर कालोनी पहुंचे तो देखा कि 3 लोग आपस मे मारपीट कर रहे थे। तथा सड़क पर एक दूसरे को उठाकर पटक रहे थे।
इस दौरान पीआरवी कर्मियों ने उन लोगों को अलग-अलग हटाकर समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। इस पर नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम मोहित ठाकुर तथा दूसरे ने विरेन्द्र उर्फ जालिम सिंह बताया तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया। उन तीनों व्यक्तियो को मौके पर समझाया जा ही रहा था कि तीनों व्यक्ति पीआरवी कर्मियों को गाली देने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे।
इस बात का विरोध किया तो तीनों लोगों ने साथ में मारपीट की और कांस्टेबल रवि की वर्दी फाड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और हत्या का प्रयास करने के लिए गर्दन दबाने लगा। किसी तरह वह अपनी गर्दन छुड़ा पाया। कहा अगर समय रहते वह अपने को नहीं बचाता तो जान चली जाती।
घटना से उनके चोट पहुंची और सरकारी कार्य में बाधा डाला गया। उसे श्वांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। आरोपियों की घटना के कारण मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। दहशत के कारण उसे कोई बचाने नहीं आया। मोहित ठाकुर व उसके पिता छत पर चढ़कर उन लोगों पर ईट पत्थर फेंकने लगे। किसी तरह उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि कांस्टेबल की तहरीर पर मोहित ठाकुर, विरेंद्र उर्फ जालिम सिंह, एक व्यक्ति अज्ञात के रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर: चचेरे भाईयों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे