अक्षय कुमार ने शुरू की 'भूत बंगला' की शूटिंग, 2026 में रिलीज होगी फिल्म
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'भूत बंगला' दो अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म के निर्माता प्रियदर्शन हैं। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भुलैया' और ‘भागम भाग’ जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में साथ काम किया है।
अक्षय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’’ अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर फिल्म के रिलीज होने की तारीख वाला पोस्टर साझा किया और जानकारी दी कि यह फिल्म दो अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Beyond excited to be on set with my favourite @priyadarshandir as we begin the shoot of our horror comedy #BhoothBangla today. Yeh darr aur hasi ka double dose aapke liye ready hoga 2nd April, 2026 ko! Tab tak ke liye aapke best wishes chahiye 🙏 pic.twitter.com/j5vyWI2VG2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 10, 2024
उन्होंने कहा ‘‘यह डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए रेडी होगा दो अप्रैल 2026 को। तब तक के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहिए।
ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 600 करोड़ के क्लब में हुई शामिल