लखीमपुर खीरी: मितौली थाने का एसआई व एक सिपाही लाइन हाजिर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसपी ने मितौली थाने पर तैनात एसआई राम मिलन और सिपाही इंद्रेश कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई एसपी ने थाना मितौली में पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा नेता के थाने पर धरना देने के मामले में की गई है।
दरअसल पहली दिसंबर को पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा नेता जुगुल किशोर ने भाजपा कार्यकर्ता पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थाना मितौली पर धरना-प्रदर्शन किया था। उनका आरोप था कि पुलिस ने थाने को सपा कार्यालय बनाकर रख दिया था। करीब छह घंटे तक चले बवाल चला था। पूर्व सांसद ने दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग की थी। माना जा रहा है कि एसपी ने इसी के चलते उप निरीक्षक राममिलन व सिपाही इंद्रेश कुमार यादव को लाइन हाजिर किया है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गुलरा-टांडा के पास फिर तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत
