पीलीभीत: वेतन निकालने के नाम पर 40 हजार वसूलने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

वेतन निकालने के नाम पर सफाई कर्मचारी से वसूले थे 40 हजार

पीलीभीत, अमृत विचार। सफाईकर्मी का वेतन निकालने के नाम पर डीपीआरओ कार्यालय के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने 40 हजार रुपए वसूल लिए। शिकायत के बाद हुई जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा सफाई कर्मियों को धमकाने एवं गाली-गलौज करने पर पूरनपुर ब्लाक का एक सफाईकर्मी भी निलंबित कर दिया गया। दोनों कार्रवाई  जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा की गई है।

पूरनपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत नौजल्हा नकटा में तैनात सफाईकर्मी वीरेंद्र कुमार ने जिला पंचायत राज अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय चौहान पर 04 माह का वेतन निकालने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। आरोप है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा 25 नवंबर को 20 हजार रुपये अपनी बेटी के बैंक खाते में जमा किए और 20 हजार रुपये नकद लिए गए। मामले को जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने गंभीरता से लिया। साक्ष्यों के आधार पर उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय चौहान को सफाईकर्मी से धोखाधड़ी कर वसूली करने, लापरवाही बरतने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवेहलना करने पर निलंबित कर दिया। निलंबित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सहायक विकास अधिकारी पंचायत मरौरी से सम्बद्ध किया गया है।

रौब गांठने पर सफाईकर्मी पर गिरी गाज
पंचायत विभाग में तैनात सफाईकर्मी सलीम मंसूरी, राजकुमार, पप्पूराम समेत सफाईकर्मियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराया कि पूरनपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत अभयपुर माधोपुर में तैनात सफाईकर्मी रवि कुमार उन्हें शारदा पार ट्रांसफर कराने की धमकी दे रहा है। उक्त सफाईकर्मी जातिसूचक शब्दों के साथ गाली गलौज भी करता है। सफाईकर्मियों ने इससे जुड़ा एक आडियो भी साक्ष्य के तौर पर सौंपा। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत पूरनपुर को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। एडीओ पंचायत ने मामले की जांच कर रिपोर्ट देकर सफाईकर्मी रवि कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की। सहायक विकास अधिकारी पंचायत की आख्या रिपोर्ट एवं आडियो को सुनने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने सफाईकर्मियों को स्थानांतरण करा देने की धमकी देने, कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन करने एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर अभयपुर माधोपुर ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी रवि कुमार को निलंबित कर दिया। निलंबित सफाईकर्मी को सहायक विकास अधिकारी पंचायत बिलसंडा से सम्बद्ध किया गया है। इस सबंधं में जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी करने एवं आदेशों की अवेहलना पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संजय चौहान एवं सफाई कर्मियों को धमकाने के मामले में पूरनपुर ब्लाक के सफाईकर्मी रवि कुमार को निलंबित किया गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: सियार की जान लेना पड़ा भारी, वन अधिनियम में ग्रामीणों पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार