गोरखा रेजिमेंट में तैनात सैनिक की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

देहरादून से अल्मोड़ा जाते समय बुधवार तड़के सुबह काशीपुर के परमानंदपुर हाईवे के पास हुई दुर्घटना

काशीपुर। अनियंत्रित कार के हाईवे के किनारे खड़े एक डंपर से टकराने से कार सवार गोरखा रेजिमेंट में तैनात सैनिक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची आईटीआई पुलिस व समाजसेवी कार्यकर्ता ने शव को मोर्चरी जबकि घायल युवकों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई। वहीं मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करवाकर शव को अपने साथ ले गए।

 


जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ निवासी 26 वर्षीय योगेश सिंह बिष्ट, अपने तीन दोस्त योगेश, पीयूष व मनोज के साथ देहरादून गया था। जिसके बाद तीनों योगेश की कार से मंगलवार देर रात देहरादून से अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए। इस दौरान काशीपुर के परमानंदपुर हाईवे पर उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक डंपर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने हादसे की सूचना समाजसेवी गगन कांबोज को दी। इसके बाद घायलों को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने योगेश बिष्ट को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। समाजसेवियों ने घायलों को मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर सरकारी अस्पताल पहुंची आईटीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं बुधवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

संबंधित समाचार