Kanpur में नमस्ते इंडिया कंपनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज: मिल्क सप्लायर की आईडी का इस्तेमाल कर करोड़ों रुपये का लोन लेने का आरोप
कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज थानाक्षेत्र में नमस्ते इंडिया कंपनी में गांवों से एकत्र कर दूध की सप्लाई करने वाले किसान के साथ खेल कर दिया। कंपनी में लगाए गए उसके दस्तावेजों को एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों से मिलीभगत करके 7 करोड़ का लोन ले लिया गया। जब बैंक से सप्लायर के पास नोटिस पहुंची तो उसके होश उड़ गए। इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद न्यायालय की शरण में पहुंचा। इसके बाद कंपनी और बैंक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
जिला फतेहपुर के बिंदकी के गांव तेन्दुली निवासी विनय कुमार मिश्रा दामोदर नगर बर्रा में रहते हैं। उन्होंने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह किसानी और दूध का काम करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में नमस्ते इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड जिसका कार्यालय फजलगंज कालपी रोड पर ब्लॉक पी एंड टी में स्थित है। यहां के मिल्क सेंटर पर उन्होंने गांव तेन्दुली व आसपास के क्षेत्र से दूध की सप्लाई का कार्य शुरू किया था।
बताया कि काम के दौरान कंपनी ने उनसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो आदि अपने संरक्षित कर लिए थे। एफआईआर में बताया कि उसकी आईडी का दुरुपयोग करके कंपनी ने 14 जनवरी 2021 को 1.06 करोड़ रुपये, 29 अप्रैल 2021 को 98 लाख रुपये, 28 सितंबर 2021 को 99 लाख रुपये, 4अक्टूबर 2021 को 16 लाख रुपये,11 जनवरी 2022 को 1.99 करोड़ रुपये, 28 अप्रैल 2022 को 1.79 करोड़ रुपये कुल 7,00,48,456 रुपये बिना बताए और अनुमति और हस्ताक्षर के कंपनी के मोबाइल नंबर का प्रयोग करते हुए एचडीएफसी बैंक की शाखा लखनऊ के अफसरों के साथ मिलकर साजिश के तहत फार्मर फाइनेंसिंग फेसिलिटी के नाम पर गुपचुप तरीके से लोन स्वीकृत करा लिया।
पीड़ित के अनुसार उनके कागजात लगातर कंपनी ने अपनी निजी हित में काम किया। रिपोर्ट में बताया कि 18 नवंबर 2022 को एचडीएफसी बैंक ने एक पत्र भेजा तब उनके होश उड़ गए। पीड़ित के अनुसार पत्र फिर और एक पत्र मिला जिसमें जानकारी हुई कि लोन अमाउंट का रीपेमेंट कंपनी ने आनन-फानन में कर दिया है। दर्ज एफआईआर में पीड़ित विनय ने आरोप लगाया कि उन्होंने घटना को लेकर कंपनी के कर्मचारियों से लेकर पदाधिकारियों तक से मिलकर कारण जानने का प्रयास किया लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। जिससे वह अवसाद में चला गया और मानसिक शारीरिक तौर पर अस्वस्थ्य हो गया।
इस संबंध में फजलगंज प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के अनुसार न्यायालय के आदेश पर नमस्ते इंडिया फूड प्रा लिमिटेड कार्यालय फजलगंज के कंपनी के स्वामी पदाधिकारी एवं कर्मचारी और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड दरबारी लाल शर्मा लखनऊ के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों को बनाने और प्रयोग करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
