मुरादाबाद : जमीन के विवाद में तहेरे भाई ने की फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुरादाबाद/छजलैट, अमृत विचार। छजलैट थाना क्षेत्र के चेतरातपुर गांव में तहेरे भाई ने तीन लोगों के साथ मिलकर जमीन के विवाद में फैक्ट्री कर्मी की गला दबाकर हत्या कर दी। जबकि उसके पिता को तमंचे के बल पर कब्जे में लेकर चादर से चारपाई से बांध दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने हत्यारोपी तहेरे भाई शाकिर समेत चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर कर ली है। पुलिस शाकिर और उसके भाई को हिरासत में ले लिया है।
थाना छजलैट क्षेत्र के चेतरामपुर निवासी अहसान अली बुधवार की रात अपने सबसे छोटे बेटे गुलफाम अली के साथ घर की बैठक में सो रहे थे। रात लगभग एक बजे गांव का ही रहने वाला अहसान का भतीजा शाकिर तीन अन्य लोगों के साथ घर में घुस आया। आरोप है कि इन्होंने वृद्ध अहसान अली को तमंचे के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए उनका मुंह दबाकर चारपाई पर बांध दिया। आहट होने पर पास में ही सो रहा बेटा गुलफाम अली जाग गया। जिस पर शाकिर और उसके साथियों ने पकड़ लिया और लाठी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही अहसान अली को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बाद में अहसान के शोर मचाने पर परिवार और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो गुलफाम मृत अवस्था में पड़ा था और अहसान अली बंधे थे।
जानकारी मिलने पर थाना छजलैट प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंच गए। अहसान का कहना है कि शाकिर से जमीन को लेकर दोनों परिवार के बीच रंजिश चल रही है। छजलैट पुलिस ने गुरुवार को अहसान अली की तहरीर पर शाकिर को नामजद करते हुए कुछ अज्ञातों के खिलाफ भी हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर शाकिर और मुनाजिर को पकड़ लिया है। दोनों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों परिवार में विवाद चल रहा है। दो दिन पहले भी नाली को लेकर विवाद हुआ था। अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें ; मुरादाबाद : दूसरे समुदाय के युवक ने की महिला की गला घोटकर हत्या, हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
