संभल में ड्रोन से निगरानी और कड़ी सुरक्षा में हुई जुमे की नमाज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जामा मस्जिद के पास त्रिस्तरीय रही सुरक्षा व्यवस्था

संभल, अमृत विचार। संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से जुमे की नमाज को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए। शुक्रवार को भी त्रिस्तरीय सुरक्षा और ड्रोन कैमरे से निगरानी के बीच जामा मस्जिद में नमाज अदा हुई। डीएम और एसपी ने भी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेकर निर्देश दिए। संभल सहित दूसरे शहर कस्बों और देहात क्षेत्र में भी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।

शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। जामा मस्जिद के आसपास तीन लेयर की सुरक्षा में पुलिस, पीएसी कर्मियों के साथ-साथ आरएएफ के जवान भी मुस्तैद रहे। जामा मस्जिद में निर्धारित समय पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। नमाज अदा करने वाले लोगों की संख्या सीमित रही। डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेकर अधीनस्थों को निर्देश दिए। यहां एएसपी उत्तरी श्रीश चंद्र, एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम डॉ.वंदना मिश्रा, सीओ अनुज कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारी रहे। संभल शहर के अलावा हयातनगर, सरायतरीन की मस्जिदों पर भी नमाज के दौरान सुरक्षा प्रबंध नजर आए। देहात क्षेत्र में भी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। वहीं संभल शहर में कई प्वाइंटों पर पुलिस और पीएसी कर्मियों की मुस्तैदी दिखाई दी।

डीएम-एसपी ने किया पैदल मार्च
संभल। शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया। जामा मस्जिद के चारों तरफ भ्रमण कर वहां की गई व्यवस्थाओं को देखा। डीएम व एसपी ने जामा मस्जिद से सटी दुकानों पर जाकर दुकान करने वाले लोगों से जानकारी भी ली। दोनों अधिकारियों ने पूछा कि दुकान का मालक कौन है और वह किसे किराया देते हैं।

संबंधित समाचार