यूपी में अजब-गजब मामला: एक ही नंबर पर दो अलग-अलग दौड़ रहीं स्कूटी...ऐसे सामने आया मामला
कानपुर, अमृत विचार। आरटीओ कैंपस में तीन दिन पहले एक ही रंग और एक ही नंबर की दो स्कूटी मिली थीं। जांच में एक स्कूटी का पंजीयन लखनऊ और दूसरी का कानपुर आरटीओ में मिला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कोई बड़ा गिरोह फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की आड़ में खेल कर रहा है।
एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने दोनों स्कूटी के कागजात, चेसिस नंबर, इंजन नंबर के माध्यम से जांच कराई तो पता चला कि एक स्कूटी का पंजीयन लखनऊ का है, जबकि दूसरी कानपुर में पंजीकृत है। दोनो स्कूटी एक ही रंग और एक ही नंबर की हैं। स्कूटी के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में छेड़छाड़ की गई है। आरटीओ आफिस में पंजीयन करने वाले लिपिक से लेकर सभी संबंधित लिपिकों से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है।
इस मामले के खुलासे से आशंका जताई जा रही है कि कई और वाहन भी फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से दौड़ाए जा रहे हों। कुछ दिनों पहले अमेरिका गए एक शख्स की स्कूटी की नंबर प्लेट अपार्टमेंट की पार्किग से गायब हो गई थी। पीड़ित ने ऑन लाइन एफआईआर दर्ज कराकर उसकी कॉपी रख ली थी।
कई महीने बाद जब पीड़ित के मोबाइल पर स्कूटी नंबर से चालान आया तो उसकी शिकायत पर पुलिस ने स्कूटी की नंबर प्लेट की तलाश शुरू की थी। इस पर स्कूटी की नंबर प्लेट एक बुलेट मोटर साइकिल में लगी मिली थी।
दोनों स्कूटी के नंबरों की जांच की गई तो एक लखनऊ आरटीओ में पंजीकृत है, दूसरी स्कूटी कानपुर में पंजीकृत है। दोनों का ब्यौरा थाना काकादेव को सौंप दिया गया है, पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। -आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन
यह भी पढ़ें- Kanpur में घर से लाखों के जेवर चोरी, पीड़िता बोली- बहन की बेटी समेत तीन लोगों ने की चोरी, रिपोर्ट दर्ज
