कानपुर में डॉ. प्रवीण तोगड़िया बोले- हिंदुओं की संख्या घट रही...जो घट गया वो मिट गया, कुंभ में आने का दिया निमंत्रण

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के गंगा बैराज स्थित मंदिर में शनिवार को आयोजित एक सम्मेलन में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की संख्या घट रही है। जो घट गया वो मिट गया। इसलिये घटना नहीं है तो 3 बच्चे पैदा करो। 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लड़ाई सरकार और वहां के लोगों के बीच थी, लेकिन उसमें हिंदुओं पर अत्याचार क्यों, बांग्लादेश में मंदिर क्यों तोड़े, मूर्ति क्यों तोड़ी। हिंदुओं पर हमला करना, यह उनकी हसरत है। स्वभाव है। भारत सरकार को कड़े कदम उठाकर हिंदुओं की रक्षा के लिए बाध्य करना चाहिए। 

बांग्लादेश का प्रेसिडेंट फंडामेंटलिस्ट मुस्लिम है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं का विकास ही प्रवीण तोगड़िया का राममंदिर टू है। इस दौरान तोगड़िया ने लोगों को कुंभ में आने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद 1 करोड़ लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था करने जा रहा है।

ये भी पढ़ें- कासगंज में आवास विकास में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी युगल: पुलिस ने दोनों को पकड़ कर परिजनों के किया सुपुर्द

संबंधित समाचार