कासगंज: भाई ही निकला बहन का हत्यारा; बताया- इस वजह से की हत्या...पिता ने कहा- लोगों के उकसाने पर बेटे ने कर दिया मर्डर
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। जनपद में शनिवार को पुलिस ने एक युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है। खुलासे के दौरान पुलिस ने युवती की हत्या के आरोप में उसके सगे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी भाई ने अपनी बहिन पर गलत चाल चलन का आरोप लगाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया है।
बता दें, बीते 12 दिसंबर को कासगंज जिले के थाना सुन्नगड़ी क्षेत्र के गांव गनेशपुर भटान के रहने वाले अजीत सिंह ने अपने पुत्री की हत्या करने का अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी और आज पुलिस ने युवती की हत्या का खुलासा कर दिया।
युवती की हत्या करने वाले उसके सगे भाई सचिन को गिरफ्तार किया है। आरोपी सगे भाई सचिन ने बीते 12 दिसंबर को अपनी बहन के चाल-चलन पर संदेह होने के चलते हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
वहीं मृतका शीतल के पिता से पत्रकारों द्वारा बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव के ही निवासी जितेंद्र पुत्र एवं सिंह, दूसरा व्यक्ति जयंत कुमार पुत्र जयवीर सिंह जो कि परिवार के ही लोग हैं के द्वारा मेरे बेटे सचिन को उकसाया गया। जिसके कारण मेरे बेटे ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी। सुन्न गढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया सचिन ने बदनामी की वजह से अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना के बाद अपने घर पहुंच गया। पिता ने भी इस बात को स्वीकार किया है।
