Lucknow News : बारात से लौट रहे युवक को तमंचे की बट से पीटा, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बीकेटी/ लखनऊ, अमृत विचार : बीकेटी थानाक्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप फ्लाईओवर पर बारात से लौट रहे युवक को दबंगों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद दबंग युवक को लात-घूंसों से पीटने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने युवक के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। फिर आरोपित हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए वहां से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरु कर दी है।

थाना प्रभारी संजय सिंह के मुताबिक, मां चंद्रिका देवी मार्ग, कठवारा गांव निवासी अविचल सिंह रविवार रात पड़ोसी की बारात में बीबीडी गए थे। इस दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर कठवारा के रहने वाले उदय प्रताप सिंह से उनका झगड़ा हो गया था। इसके बाद बारातियों ने हस्ताक्षेप कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया । सोमवार सुबह वह कार से बारात लेकर घर लौट रहे थे। आरोप है कि लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर  फ्लाईओवर के पास उदय प्रताप सिंह ने अपने साथियों की मदद से उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। वह कुछ समझ पाते तब तक आरोपितों ने उन्हें गाड़ी से खींच लिया।

हवाई फायरिंग

फिर वह उसे बीच-सड़क पर पीटने लगे। विरोध करने पर आरोपित ने उनके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। चीखने-चिल्लाने पर आरोपित हवाई फायरिंग कर घटनास्थल से भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूर्व में इंदौराबाग निवासी एक युवक ने उदय प्रताप सिंह के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में बीकेटी पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। दो माह पूर्व वह जमानत पर रिहा हुआ था। हालांकि, अविचल सिंह की लिखित शिकायत पर आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- पेड़ के नीचे दबा रहा आदमी, प्रधानमंत्री के पत्र के बाद निकाला गया सुरक्षित, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित समाचार