Prayagraj News : 100 करोड़ हिन्दुओं को इजरायल से सबक लेना चाहिये : डॉ प्रवीण तोगड़िया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया सोमवार को प्रयागराज बालसन चौराहा स्थित सनातन एकता मिशन के सभागार में पहुंचे। इस दौरान सनातन एकता मिशन के संरक्षक पं देवराज पाठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक पाठक ने विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया का स्वागत किया।

 प्रवीण तोगडिया ने कहा कि आज देश के 100 करोड हिन्दुओं को इजरायल से सबक लेना चाहिये, वहां की 90 लाख आबादी 12 देशों की 15 करोड जनसंख्या पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि देश के 50 लाख लोग अब हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में 25 करोड़ लोग हनुमान चलीसा का पाठ करेंगे।  यह विश्व हिन्दू परिषद का मिशन है। उन्होने कहा कि अगर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरु कर दिया तो सभी के अंदर आर्मी की ट्रेनिंग का जुनून आ जायेगा। देश का हर एक हिन्दू इतना मजबूत हो जायेगा कि उसे कोई परेशान नहीं कर सकेगा। उसके अंदर से डर निकल जायेगा। फिर किसी भी हिन्दू की फरस कोई भी आंख उघाकर देखने की हिम्मत नही करेगा। डा प्रवीण तोगड़िया ने सभी हिन्दुओं से इस अभियान में शामिल होने का आवाहन किया है।

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक ने  कहा कि हिन्दुओं में सनातन के मूल में जो भावना है वह है सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयः इसी भावना के अनुरूप समाज आचरण करें। इसका पूरक मंत्र भी है अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च, किसी को भी इस मंत्र को नहीं भूलना चाहिये। कार्यक्रम में सनातन एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं अशोक कुमार पाठक, संरक्षक  देवराज पाठक, राजेन्द्र पाण्डेय, सीतासरण शास्त्री, विपुलेश त्रिपाठी, अनूप त्रिपाठी, शैलेन्द्र अवस्थी, दिलीप द्विवेदी, डा एसके पाण्डेय, डा टीएन पाण्डेय, सुधीर द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, दिवाकर तिवारी, बृजबली तिवारी व जितेन्द्र तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Lucknow murder : सरकारी जमीन पर कब्जेदारी को लेकर सेवानिवृत्त होमगार्ड की पीट-पीटकर हत्या

संबंधित समाचार