कानपुर में करौली शंकर महादेव बोले- आप धर्म की रक्षा कीजिए, धर्म आपकी रक्षा करेगा...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। श्री करौली शंकर महादेव धाम में त्रिदिवसीय मार्गशीर्ष पूर्णिमा महासम्मेलन एवं दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर 10 हजार से ज्यादा शिष्यों को दीक्षा दी गई। इनमें 100 शिष्यों का चयन किया गया जो आजीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित रहेंगे। 
करौली शंकर महादेव ने कहा कि आप धर्म की रक्षा कीजिए, धर्म आपकी रक्षा करेगा। सनातन संसार का सबसे प्राचीन धर्म है, सनातन अनंत है, जब तक धरा पर सूर्य है, तब तक सनातन धर्म स्थापित रहेगा।

यह तंत्र दीक्षा ध्यान साधना कार्यक्रम हम सभी के लिए एक आत्मिक यात्रा का प्रारंभ है, तंत्र दीक्षा व मंत्र दीक्षा के माध्यम से स्वयं को परिष्कृत करते हुये समाज सेवा, आध्यात्मिकता और धार्मिक एकता को मजबूत करना होगा। कहा कि ढोंग व पाखंड व सामाजिक विषमता को समाप्त करने के लिए सभी को आगे आना होगा। कहा कि संयम से ही तंत्र साधना सिद्ध होती  है, तंत्र विद्या केवल एक साधना पद्धति नहीं, बल्कि जीवन को समझने और अनुभव करने का एक मार्ग है।

karauli sarkar

यह हमें हमारे भीतरी शक्ति स्रोत से जोड़ता है। ध्यान के माध्यम से हम अपनी मानसिक अशांति को समाप्त कर सकते हैं और आत्मा की शुद्धता की ओर बढ़ सकते हैं। यह साधना केवल बाहरी दुनिया से दूर होने का साधन नहीं, बल्कि अपने भीतर की दुनिया को जागृत करने का अवसर है। तंत्र हमें सिखाता है कि जीवन में हर अनुभव, हर भावना एक साधना का रूप ले सकती है। यह हमें सिखाता है कि हम अपने भीतर की शक्तियों को कैसे पहचानें और जागृत करें।

उन्होंने कहा कि आप सभी साधक, इस साधना को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर, मानसिक शांति, आत्मिक ऊर्जा और जीवन की सकारात्मकता को अनुभव करेंगे। यह यात्रा केवल तीन दिन की नहीं है, यह जीवनभर चलने वाली साधना है, जो हमें हर पल जागृत और संतुलित बनाए रखेगी। इस अवसर पर शंकर सेना के प्रदेश के अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, बैंगलोर के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल,गुजरात अध्यक्ष सत्यनारायण, असम अध्यक्ष सुप्रियो चौधरी, महाराष्ट्र के सचिव उज्वल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Karauli Sarkar 11111

ये भी पढ़ें- कानपुर दक्षिण में पानी सप्लाई ठप: तीन दिन रहेगा जलसंकट, इन नंबर पर सूचना देकर टैंकर मंगवाए

संबंधित समाचार