कानपुर दक्षिण में पानी सप्लाई ठप: तीन दिन रहेगा जलसंकट, इन नंबर पर सूचना देकर टैंकर मंगवाए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सोमवार से दक्षिण क्षेत्र में एक बार फिर से पेयजल समस्या शुरू हो गई है। गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से 16 से 18 दिसंबर तक दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। मेट्रो निर्माण कार्य के लिए मुख्य पाइपलाइन की शिफ्टिंग करने का काम शुरू किया गया। इसके चलते तीन दिन पानी की आपूर्ति नहीं होगी। वहीं शास्त्री नगर में टूटी पेयजल लाइन को सोमवार को मेट्रो ने बनवा दिया। काकादेव में जलनिगम ने मुख्य पेयजल लाइन के डॉयवर्जन का काम शुरू कर दिया है। 

यूपीएमआरसी कॉरीडोर-2 के तहत सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो ट्रेन संचालन के लिए निर्माण कार्य करा रहा है। इसी रूट में देवकी चौराहे के पास बन रहे काकादेव मेट्रो स्टेशन के लिए यहां बिछी मुख्य पाइपलाइन (राइजिंग मेन) शिफ्ट की जानी है। 

इसी मुख्य पाइपलाइन के माध्मय से गंगा बैराज स्थित जल शोधन संयंत्र से दक्षिणी क्षेत्र में रोज करीब ढाई करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति होती है। सोमवार से यहां कार्य शुरू हो गया। इसी वजह से पेयजल की आपूर्ति बाधित रही। जल निगम के अवर अभियंता अनिल निगम ने बताया कि मुख्य पाइपलाइन शिफ्ट करने के लिए उसके समानांतर दूसरी मुख्य पाइपलाइन बिछाई जा रही है। 

इस नई पाइपलाइन को दोनों तरफ पुरानी मुख्य पाइपलाइन से कनेक्शन करने का कार्य 16 दिसंबर को शुरू होगा। इस कार्य में तीन दिन लगेंगे। इसलिए 16 से 18 दिसंबर तक गंगा बैराज से दक्षिणी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। 

इसलिये दक्षिण के लोगों से हिसाब से पानी को खर्च करने और रविवार को पानी का पर्याप्त स्टोर करने को कहा गया है। जलकल विभाग ने कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया है। 05122549018, 9235553826 या 9235553827 पर सूचना देकर टैंकर मंगवाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Kanpur कोर्ट में IIT छात्रा मोहसिन का नाम सुनते ही फफक पड़ी: हली रात से लेकर अब तक किया जिक्र, 16 पन्नौं के बयान दर्ज

 

संबंधित समाचार