कासगंज: लापरवाही से हादसा...मेले में झूले का प्लेटफार्म टूटने से दंपति घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हादसे होने के बाद मेले में मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंचा मेला प्रशासन

सोरों, अमृत विचार। सोमवार की रात मार्गशीर्ष मेले में जूता झूले का प्लेट फार्म टूटने से दंपति घायल हो गए। उन्हें आनन फानन में सोरों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हादसा होने के बाद मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मेला प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
 
सोरों तीर्थनगरी का विख्यात मार्गशीर्ष मेला पूरे शबाब पर है। मेले में लगे मनोरंजन के साधनों सर्कस, सिनेमा, मैजिक शो, मौत का कुआं देखने और चरखा झूला झूलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सोमवार की रात जूता झूला झूलने के लिए सोरों के रहने वाले तीर्थपुरोहित भरत त्रिगुणायक के परिवार के पांच सदस्य भी गए हुए थे। वह झूला झूलकर बाहर निकल रहे थे, इसी बीच झूला का प्लेट फार्म टूट गया। भरत और उनकी पत्नी अंजली गिर गईं। जिससे उनके काफी चोट आ गई। उन्हें उपचार के लिए सोरों के सीएची में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी जूता झूला का प्लेट फार्म टूट गया था। झूला संचालक ने वैल्डिंग कराकर दोबारा से सही कर दिया। पूरे मामले से जुड़ा वीडियों भी सामने आया था। बावजूद इसके प्रशासनिक अफसर नहीं जागे और हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें - मार्गशीर्ष मेला: कासगंज में इंडियन आइडल फेम सिंगर खुशी नागर ने मचाया धमाल, जमकर थिरके लोग

संबंधित समाचार