Bahraich News : सड़क किनारे घायल मिले Head Constable की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। बलरामपुर जिले में तैनात हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव (36) मंगलवार रात को सीतापुर जिले से ट्रेनिंग कर बाइक से श्रावस्ती लौट रहा था। तभी संदिग्ध परिस्थितियों में वह घायल अवस्था में पाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, सीतापुर जनपद के रामपुर कला थानाक्षेत्र अंतर्गत ताजपुर गांव निवासी अमित कुमार यादव 2011 बैच के सिपाही था। हेड कांस्टेबल के पद पर प्रोन्नत होने के बाद उसका बलरामपुर जनपद में स्थानांतरण हो गया था। वह बलरामपुर जिले के साहदुल्लानगर थाने तैनात था। पुलिस ने बताया कि सीतापुर जनपद में हेड कांस्टेबल की ट्रेनिंग चल रही थी। मंगलवार को ट्रेनिंग के बाद वापस बाइक से श्रावस्ती जा रहा था। सोनवा के रतनापुर गांव के पास हेड कांस्टेबल जख्मी हालत में पुलिस को मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने हेड कांस्टेबल को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया।

जहां, इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव पहुंचा दिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रथम दृष्टया में सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल जख्मी हुआ था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें- Lucknow News : युवती से दोस्ती कर ऐंठी लाखों की रकम, नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म

संबंधित समाचार