मुरादाबाद : स्टेडियम में समस्याओं का अंबार, रनिंग ट्रैक पर भी पसरी गंदगी...परेशान हो रहे खिलाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नेता जी सुभाष चंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव

मुरादाबाद, अमृत विचार। नेता जी सुभाष चंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं ही नहीं हैं और रनिंग ट्रैक पर भी गंदगी पसरी है। अब इन हालात में महानगर से नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ी कैसे निकलेंगे। सुबह शाम अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। लेकिन, यहां सुविधाओं की कमी है जिससे खिलाड़ियों को मुश्किल होती है। स्टेडियम के मेन गेट से ही समस्याएं दिखने लगेगी। ट्रैक के समीप कूड़ा फैला है।  खाद्य पदार्थ से लेकर बड़ी संख्या में प्लास्टिक की बोतल व ईंट पत्थर और बांस बल्ली फैला हुआ है। जिससे धावकों को अभ्यास करने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। हालांकि धावक कहते हैं कि दौड़ का अभ्यास करने से पहले ट्रैक की पूरी तरह से सफाई करते हैं।

खास बात है कि ट्रैक के समीप ही पानी सोख्ता टैंक भी बना है जो धावकों की रफ्तार को कम कर रहा है। एथलेटिक्स खिलाड़ी मोहम्मद इकराम कहते हैं कि पहले ट्रैक इससे भी खराब स्थिति में था। साथी खिलाड़ियों के सहयोग से इसे दौड़ने लायक बनाया गया है।  राजकुमार चौथरी, मोहित सैनी व आयरन सिंह कहते हैं कि अभ्यास करने में काफी दिक्कतें आती हैं। ट्रैक पूरी तरह से हार्ड हो गया है। ट्रैक पर काफी समय से पानी नहीं चला है। खाद्य पदार्थ से लेकर कूड़ा आदि फेंका गया है लेकिन, इसकी सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।

स्टेडियम के कनिष्ठ लिपिक ने बताया कि स्टेडियम में भवन निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी वजह से गंदगी पसरी है। जल्द ही सफाई करा दी जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 2005 में मैं भी आप ही लोगों की तरह थी, लक्ष्मी अग्रवाल ने सुनाई आपबीती

संबंधित समाचार