लखीमपुर खीरी : मांगे न मानी तो आंदोलन के लिए मजबूर होगा डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को विभिन्न मांगो को लेकर शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। और फिर सीएम को संबोधित 24 सूत्रीय मांग पत्र सीएमओ को सौंपा।

संगठन के बैनर तले सीएमओ कार्यालय में इकठ्ठा हुए फार्मेसिस्टों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर हुंकार भरी। जिलाध्यक्ष ए.के. कनौजिया ने कहा कि फार्मेसिस्टों की तमाम मांगे काफी दिनों से लंबित है, जिन पर शासन ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया है। इससे फार्मेसिस्टों में नारजगी है। फार्मेसिस्टों ने पदनाम परिवर्तित करने, औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार देने, पद सृजन के मानक में संशोधन करने के साथ अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। इसके अलावा फार्मेसिस्टों ने अधिकारियों द्वारा काफी लम्बे समय से संगठन से वार्ता न करने पर नाराजगी जताई। मंत्री अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में फार्मेसिस्टों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 24 सूत्रीय ज्ञापन सीएमओ को सौंपा। साथ ही मांग पत्र पर सकारात्मक निर्णय लेकर शासनादेश जारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान राजेश कुमार, आषुतोष अवस्थी, रघुवंश सिंह, इंद्र कुमार अवस्थी, संजीव कुमार जायसवाल, आदित्य कुमार वर्मा, अरुण सक्सेना आदि कई फार्मेसिस्ट मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खेत में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, पिंजड़े में बंद कर मैलानी वन रेंज पहुंचाया

संबंधित समाचार