रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। संसद की सियासत अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी पहुंच गई है। बीते दिनों हुए संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की पर शहर में जगह-जगह ''रायबरेली आज शर्मिंदा है'' के पोस्टर लगे हैं।इसमें कई तीखे सवाल भी पूछे गए हैं। इसको लेकर लोगों में जबरदस्त चर्चा है। वहीं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने निंदा करते हुए भाजपाइयों की साजिश बताया। उनका कहना है कि मुख्य मुद्दों को भटकाने की कोशिश है। 

शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे पोस्टर में राहुल सिंह राष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद का नाम लिखा हुआ है। हालांकि उसमें लिखे मोबाइल नंबर से बात करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठा। इन पोस्टर्स में "रायबरेली आज शर्मिंदा है" के स्लोगन के साथ यह लिखा गया है कि क्या राहुल गांधी के संविधान में यही प्रावधान है। बुजुर्ग की पिटाई और नफरत की आंधी राहुल गांधी।

cats

इतना ही नहीं इन पोस्टर्स में राहुल गांधी से कई तीखे हुए सवाल पूछे गए हैं, जिनमें हिंदू दर्जी कन्हैयालाल से नफरत और मुस्लिम दर्जी से प्यार क्यों?, हिंदुओं को जाति में बांटने की साजिश क्यों?, जार्ज सोरोस से राहुल गांधी का क्या नाता है?, भारत विरोधियों से हमदर्दी क्यों?, संभल के दंगाइयों से प्यार लेकिन बहराइच पीड़ित रामगोपाल मिश्रा से दुश्मनी क्यों?, आतंकवादी अफजल गुरु से प्यार लेकिन राष्ट्रभक्त वीर सावरकर से नफरत क्यों? आदि शामिल है।

6

वहीं एक अन्य पोस्टर द्वारा वक्फ पर निशाना साधा गया है। इन पोस्टर्स ने आम जनता के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। कई स्थानों पर इस बात को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही। हालांकि कई स्थानों पर पोस्टर फाड़ने की बात बताई जा रही है। उधर, जिला कांग्रेस कमेटी निर्वतमान अध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि भाजपा पूरी तरह से बौखलाई हुई है। मुख्य मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसे कार्य किए जा रहे हैं, जिसकी घोर निंदा करता हूं।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला को पुलिस ने भेजा जेल

संबंधित समाचार