Kanpur में बालिका छात्रावास मामला: वार्डन समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, नशे में धुत महिला कर्मचारी ने छात्रा से की थी मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में इंदिरा नगर इलाके में राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की नशे में धुत एक महिला कर्मचारी ने वार्डन की शह पर आईटीआई की छात्रा के बाल पकड़कर उसे बेरहमी से पीट दिया। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 
   
कन्नौज के तिर्वा परसपुर गांव निवासी नेहा कमल इंदिरा नगर स्थित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास के रूम नंबर 16 में रहकर पांडू नगर स्थित आईटीआई की छात्रा है। नेहा के दर्ज एफआईआर में बताया कि 18 दिसंबर की रात वह अपने कमरे में मौजूद थी। तभी नशे में धुत महिला कर्मचारी गुड़िया उनके कमरे में पहुंचकर गालीगलौज करने लगी। 

विरोध करने पर गुड़िया ने छात्रावास की वार्डन किरण बाला के इशारे पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया।  इतना ही नहीं महिला कर्मचारी गुड़िया ने छात्रावास की युवतियों के विरोध करने पर उनका भविष्य बर्बाद कर देने की धमकी तक दे डाली। इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Etawah में कांग्रेसियों का एक दिवसीय उपवास: गृहमंत्री की टिप्पणी का किया विरोध, कही ये बात...

 

संबंधित समाचार