मुरादाबाद : किसान दिवस पर 38 किसानों को किया गया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
मुरादाबाद, अमृत विचार। पंचायत भवन में सभागार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। जिलाधिकारी अनुज सिंह व सीडीओ सुमित यादव ने जिले के 38 किसानों को सम्मानित किया। इसस पहले डीएम व सीडीओ ने किसान मेला व गोष्ठी का फीता काटकर शुभारंभ किया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि दी।

सोमवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषि जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेले में कृषि विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। जिसका जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने निरीक्षण किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कृषि यंत्रीकरण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कस्टम हायरिंग सेन्टर से लाभान्वित सर्वे शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) को ट्रैक्टर की चाबी प्रतीक रूप में देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे साधारण परिवार से निकलकर प्रधानमंत्री तक पहुंचे हैं। वह जुझारू व कर्तव्य परायण व्यक्तित्व के धनी थे।

पंचायत भवन में किसान गोष्ठी एवं किसान मेले में लगे स्टॉल पर खेती से संबंधित जानकारी करते जिला अधिकारी अनुज सिंह, सीडीओ सुमित यादव, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार।
जिलाधिकारी ने बताया कि उनको 2024 में भारत रत्न दिया गया यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से गो-आधारित कृषि को प्रोत्साहित करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कृषकों से कहा कि मोटे अनाज की कृषि को भी बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। सीडीओ ने चौधरी चरण सिंह के योगदानों पर प्रकाश डाला। समारोह में कृषि विभाग, उद्यान, गन्ना एवं पशुपालन में अधिक उत्पादकता के आधार पर 38 कृषकों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त कृषि निदेशक प्रशांत, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार, उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) चौधरी ऋषिपाल, सत्येंद्र चौधरी एवं विभिन्न पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रथम पुरस्कार पाने वाले 19 कृषकों को 7-7 हजार, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले 19 कृषकों को 5-5 हजार रुपये की धनराशि किसानों के खाते में स्थानांतरित की गई। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार के रूप में 30 अन्य किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र ठाकुरद्वारा के वैज्ञानिक डॉ. हसन तनवीर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बिलारी के वैज्ञानिक डा. मनोज चौधरी, प्रशान्त कुमार, जीवन प्रकाश, गौरव कुमार, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सत्येन्द्र चौधरी, चौ. ऋषिपाल, सत्यवीर सिंह मान, नरेन्द्र प्रताप, श्याम विजय सिंह, धर्मेश चौधरी समेत विभिन्न किसान संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
